Breaking News

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने तरनतारन उप-चुनाव में शिरोमणि अकाली उम्मीदवार रहीं सुखविंदर कौर रंधावा की बेटी कंचनप्रीत कौर को मजिस्ट्रेट की कस्टडी में रखने का निर्देश दिया

तरनतारन उप-चुनाव में शिरोमणि अकाली उम्मीदवार रहीं प्रिंसिपल सुखविंदर कौर रंधावा की बेटी कंचनप्रीत कौर की गिरफ्तारी में अब पंजाब पुलिस को पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट से झटका लगा है. कोर्ट ने गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए कंचनप्रीत की कस्टडी पुलिस से लेकर तरनतारन जज को दे दी है. कोर्ट ने कंचनप्रीत कौर को मजिस्ट्रेट की कस्टडी में रखने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने ये भी आदेश दिए कि जब तक कंचनप्रीत के वकील नहीं पहुंचते, उसे रिमांड के लिए कोर्ट में पेश नहीं किया जाएगा

हाईकोर्ट ने पंजाब पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए पूछा कि जो व्यक्ति खुद जांच में शामिल हुआ, उसे गिरफ्तार कैसे किया गया. कोर्ट ने कहा कि वो जांच और गिरफ्तारी की प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करना चाहती है. इसके बाद पुलिस कंचनप्रीत को तरनतारन कोर्ट में ले आई है. हाईकोर्ट ने ये भी कहा कि जब तक कंचनप्रीत की पैरवी के लिए उनके वकील अर्शदीप कलेर और दमनप्रीत सोबती चंडीगढ़ से तरनतारन नहीं पहुंचते, तब तक सुनवाई ना हो.

कंचनप्रीत पर पंजाब पुलिस ने 4 केस दर्ज किए

इसके बाद अब इस मामले पर तरनतारन की कोर्ट में रात 8 बजे सुनवाई होगी. अर्शदीप कलेर और वकील दमनप्रीत सोबती इस केस की पैरवी करेंगे. कोर्ट ने कहा कि अवैध तरीके से कैसे गिरफ्तारी हुई. कंचनप्रीत पर पंजाब पुलिस ने 4 केस दर्ज किए हैं जिन्हें शिरोमणि अकाली दल ने राजनीति से प्रेरित बताया है. ये पूरा विवाद तरनतारन विधानसभा उप-चुनाव प्रचार के बाद से ही चल रहा है. हालांकि चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की जीत हो चुकी है.

शिरोमणी अकाली दल ने गिरफ्तारी पर उठाए सवाल

कंचनप्रीत की गिरफ्तारी और हाई कोर्ट के आदेश के बाद मामले ने राजनीतिरक और कानूनी दोनों ही स्तरों पर हलचल पैदा कर दी है. शिरोमणी अकाली दल ने शनिवार को कहा कि तरनतारन उपचुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा की बेटी कंचनप्रीत कौर की गिरफ्तारी हाई कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन है. उन्होंने मामले में हस्ताक्षेप करने और आज शाम निचली अदालत में मामले की सुनवाई होने तक पुलिस रिमांड पर रोक लगाने के लिए कोर्ट का धन्यवाद किया.

पूर्व विधायक विरसा सिंह वल्टोहा का दावा

इधर पूर्व विधायक विरसा सिंह वल्टोहा ने दावा किया है कि तरनतारन कोर्ट में पुलिस ने किसी अन्य महिला को कंचनप्रीत बनाकर पेश किया. पुलिस कर्मियों ने कंचनप्रीत को पीछे वाले गेट से अंदर ले गए.एक अन्य लड़की को कपड़े पहनाकर, चेहरा ढंककर मीडिया के सामने ड्रामा करवाया गया. कंचनप्रीत पर पंजाब पुलिस ने 4 केस दर्ज किए हैं.वल्टोहा ने कहा कि मौजूदा सरकार ने कंचनप्रीत को राजनीतिक कारणों से निशाना बनाया है. उनका आरोप है कि पंजाब की परंपरा में विरोधियों की बहू-बेटियों का सम्मान होता है, लेकिन AAP सरकार ने विरोधियों की बहू-बेटियों को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रोपेगेंडा के तहत केस दर्ज किए जा रहे हैं ताकि किसी युवा नेता को आगे बढ़ने से रोका जा सके. उन्होंने यह भी बताया कि अदालत ने कंचनप्रीत को गिरफ्तारी से राहत दी और निर्देश दिया कि किसी नए मामले में 7 दिन पहले सूचना दी जाए

About admin

admin

Check Also

रूसी राष्ट्रपति पुतिन के दो दिवसीय भारत दौरे का समापन हुआ, रिफॉर्म, परफॉर्म से ट्रांसफॉर्म तक… व्लादिमीर पुतिन के दौरे से भारत को क्या हासिल हुआ?

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का 2 दिवसीय भारत दौरे का समापन हो चुका है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *