Breaking News

UP PCS द्वारा आयोजित की गई प्रारंभिक परीक्षा 2024 आज सकुशल संपन्न हुई वहीं अमरोहा में परीक्षा देने आए छात्र की अचानक मौत

UP PCS Exam 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 आज रविवार (22 दिसंबर) को सकुशल संपन्न हुई. वहीं अमरोहा के नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज में बने परीक्षा केंद्र में यूपी पीसीएस परीक्षा देने आए छात्र की अचानक मौत हो गई, परीक्षा देने के बाद बाहर निकलते हुए छात्र बेहोश हुआ था.

पुलिस ने बेहोशी की हालत में छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया था, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने छात्र को मृत बताया. वहीं छात्र का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस भेजा, मृतक छात्र का इलाज मेरठ के आनंद हॉस्पिटल में चल रहा था. बीमारी की हालत में परीक्षा छात्र देने आया था. 21 वर्षीय लॉरेंस शर्मा यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला था.

यूपी पीसीएस प्री 2024 परीक्षा के लिए कुल 5 लाख 76 हजार 154 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, पहली पाली में सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न पत्र में 2 लाख 43 हजार 247 अभ्यर्थी उपस्थित रहे. जबकि पहली पाली में तीन लाख 32 हजार 907 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी.

इस तरह से पहली पाली में कुल 42.22  फ़ीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, वहीं दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा में 2 लाख 41 हजार 212 अभ्यर्थी उपस्थित रहे. जबकि 3 लाख 34 हजार 942 परीक्षार्थियों ने द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा छोड़ दी. इस तरह से द्वितीय प्रश्न पत्र में 41. 87 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए.

प्रशासन ने सुरक्षा के तौर पर किए खास इंतजाम

यूपी पीसीएस प्री 2024 परीक्षा पहली बार यूपी के सभी 75 जिलों में आयोजित हुई. पहली बार पीसीएस परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी और बायोमैट्रिक अटेंडेंस के साथ आयोजित हुई. हर जिले में यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के तौर पर खास इंतजाम किए थे. इस परीक्षा को लेकर प्रशासन और पुलिस की तरफ से पूरी नजर बनी हुई थी और परीक्षा केंद्रों पर भी खास नजर थी.

About admin

admin

Check Also

दिल्ली: आज से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, AAP के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, आज से कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *