Breaking News

कासगंज में गैंगरेप पीड़िता के घर से लापता होने के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने उसे बरामद कर लिया, गायब होना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल

उत्तर प्रदेश के कासगंज में गैंगरेप पीड़िता के घर से लापता होने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने युवती को 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया है. शुक्रवार को पीड़िता के भाई ने कासगंज थाने में अपनी बहन के लापता होने की तहरीर दी थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. युवती को सकुशल बरामदगी के लिए जिले की SOG और सर्विलांस टीम को सक्रिय किया गया था. इन टीमों को आसपास के जिलों में भी रवाना किया गया था. यह मामला 10 अप्रैल की एक गैंगरेप घटना से जुड़ा हुआ है. दरअसल, कासगंज जिले में झाल के पुल के पास पुलिसकर्मी बनकर आए युवकों ने एक नाबालिग किशोरी और उसके मंगेतर को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया था. इस मामले में पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था और उन पर गैंगस्टर एक्ट की तहत भी कार्रवाई की थी. हालांकि, सभी आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं.

लापता गैंगरेप पीड़िता बरामद

पीड़िता की सुरक्षा के लिए उसके घर पर पुलिस पिकेट और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे. हैरानी की बात यह है कि सुरक्षा के इतने इंतजाम होने के बावजूद युवती लापता हो गई. घर के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों को भी उसकी भनक नहीं लगी. भाई की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. महज 24 घंटे के अंदर पुलिस की SOG टीम ने युवती को सकुशल बरामद कर लिया.

सीओ सिटी ने क्या कहा?

जानकारी देते हुए सीओ सिटी आंचल चौहान ने बताया कि अप्रैल 2025 में थाना कासगंज में गैंगरेप का एक अभियोग दर्ज हुआ था, जिसमें सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है. 31 अक्टूबर को पीड़िता के भाई की तहरीर पर गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज की गई थी और युवती को सकुशल बरामद किया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में युवती के परिवार से अनबन होने की बात सामने आई है.

About admin

admin

Check Also

मुजफ्फरनगर में फर्जी GST कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 42 करोड़ से अधिक टैक्स चोरी मामले में पुलिस ने 3 आरोपि गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी जीएसटी कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *