पिछले 5 महीनों से दिल्ली के बुजुर्गों को जिस वृद्धावस्था पेंशन का इंतजार था वो फिर से शुरू होगी. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने इसको लेकर बड़ा ऐलान किया है. केजरीवाल सरकार के मंत्री आतिशी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. आतिशी ने कहा कि पिछले 5 महीनों से बीजेपी की केंद्र सरकार ने दिल्ली के 1 लाख बुजुर्गों की वृद्धावस्था पेंशन रोकी हुई थी. बुज़ुर्ग बहुत परेशान थे.
आतिशी ने कहा, दिल्ली के बुजुर्गों के लिए खुशखबरी है. मुझे बताते हुए खुशी है कि केजरीवाल सरकार ने लड़-लड़ कर बुजुर्गों की रुकी हुई पेंशन को शुरू करवा दिया है. बुजुर्गों के बैंक अकाउंट में पिछले 5 महीने की पेंशन जानी शुरू हो गई है. 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में विस्तृत जानकारी साझा करूंगी.