बिहार के बक्सर से डुमरांव और रघुनाथपुर स्टेशन के बीच एक रेल हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, मगध एक्प्रेस हादसे का शिकार हो गई। जिससे यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। यात्री डर के मारे रेलवे ट्रैक पर उतर गए। फिलहाल बक्सर-पटना रेलखंड पर रेल परिचालन बाधित है और घटनास्थल के लिए रेलवे अधिकारी रवाना हो चुके हैं। हादसा करीब 11 बजे की बताई जा रही है। मौके पर अभी कोई भी रेस्क्यू टीम या फिर कोई अधिकारी नहीं है। सामने आई जानकारी के मुताबिक, यह ट्रेन दिल्ली से इस्लामपुर जा रही थी। तभी बक्सर में डुमरांव और रघुनाथपुर स्टेशन के बीच मगध एक्सप्रेस ट्रेन अचानक से दो हिस्सों में बंट गई। मगध एक्सप्रेस के इंजन से ट्रेन के कुछ डिब्बे अलग होकर पीछे छूट गए। बताया जा रहा कि, मगध एक्सप्रेस ट्रेन की प्रेशर पाइप पोलिंग टूटने से ट्रेन दो भागों में बंट गई। फिलहाल यात्रियों के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
रेल दुर्घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें मगध एक्प्रेस को दो हिस्सों में बंटा हुआ देखा जा सकता है। हादसे से घबराए यात्री ट्रेन के नीचे उतरकर पटरियों पर आ गए हैं। एक यात्री ट्रेन की प्रेशर पाइप पोलिंग के टूटने को अपने कैमरे में दिखाते हुए नजर आ रहा है। यात्री ट्रेन के डिब्बे पर लिखे रेलवे की मोटो लाइन को दोहराते हुए भारतीय रेलवे पर तंज कसते हुए नजर आ रहा है।