उत्तर प्रदेश के कानपुर में शुक्रवार देर रात हुए ट्रेन हादसे को लेकर रेलवे ने किसी साजिश की ओर इशारा किया है. हादसे की जांच आईबी और उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपी गई है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी एक्स पर जानकारी दी है. उनका कहना है कि ट्रैक पर रखी किसी चीज से टकराने के कारण हादसा हुआ है. ट्रेन के ड्राइवर ने भी ट्रेन के इंजन को किसी बोल्डर से टकराने की आशंका जताई है. उनका कहना है कि बोल्डर से टकराने पर इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर मुड़ गया, जिसकी वजह से ट्रेन बेपटरी हो गई.
कानपुर में हुए ट्रेन हादसे को लेकर जांच बैठाई गई है. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, किसी बड़ी साजिश के तहत यह हादसा कराया गया है. रेल पटरी पर बोल्डरनुमा एक चीज रखी हुई थी, जिससे साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन टकराया और ट्रेन के 22 कोच बेपटरी हो गए. रेलवे के सूत्रों ने बताया कि इंजन पटरी पर रखी किसी वस्तु से टकराया और पटरी से उतर गया, इंजन पर चोट के निशान मिले हैं. साक्ष्य सुरक्षित रखे गए हैं, जो लोको से 16वें कोच के पास मिले हैं. शुरुआती जांच के अनुसार, रेलवे ट्रैक में कोई फ्रैक्चर नहीं है.
IB और UP पुलिस भी करेगी जांच-रेल मंत्री
हादसे को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि साबरमती एक्सप्रेस ट्रैक पर रखी किसी चीज से टकराई है. उन्होंने आईबी और यूपी पुलिस द्वारा भी हादसे की जांच करने की बात कही है. उन्होंने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा है कि ‘साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अहदाबाद) का इंजन आज सुबह 2:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराया और पटरी से उतर गया. तीखे प्रहार के निशान पाए गए हैं. साक्ष्य सुरक्षित रखे गए हैं. आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है. यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई. यात्रियों के लिए अहमदाबाद की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई.
शुक्रवार रात हुआ हादसा
कानपुर-भीमसेन खंड में गोविंदपुरी स्टेशन के निकट ट्रेन संख्या 19168 साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतर गए. ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद की ओर जा रही थी. हादसे के बड़ा घटनास्थल पर रेलवे, पुलिस और अग्निशम विभाग के अधिकारी पहुंच गए. ट्रेन हादसे में किसी को चोट नहीं आईं. रेलवे लाइन पर ट्रेन बेपटरी होने से झांसी रूट बाधित हो गया. दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के सभी यात्रियों को बसों के जरिए दूसरे रेलवे स्टेशनों पर भेजा गया है. रेलवे डीआरएम झांसी डिवीजन दीपक कुमार ने कहा, ‘इस दुर्घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है. यात्रियों को बस और ट्रेन के माध्यम से कानपुर वापस ले जाया गया है. सभी यात्रियों को उनके गंतव्य तक ले जाने के लिए कानपुर में एक और ट्रेन तैयार की गई है.’