वाशिंगटनः अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर करीब दो सप्ताह पहले हुए हमले को लेकर लगाई जा रही तमाम तरह की अटकलों को संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने विराम दे दिया है। ट्रंप पर पेन्सिलवेनिया की रैली में क्या वास्तव में अटैक हुआ था और क्या ट्रंप के कान में वास्तविक स्थिति में गोली लगी थी, क्या वाकई में हमलावर ने रैली में ट्रंप की हत्या का प्रयास किया था, इसे लेकर एफबीआई की जांच शुक्रवार को पूरी हो गई। इसके बाद एफबीआई ने इस बात की पुष्टि की कि पेनसिल्वेनिया में रैली के दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के कान में वास्तव में गोली लगी थी। एफबीआई ने यह भी बताया कि हमला वास्तव में ट्रंप की हत्या का प्रयास था।
Tags Donal Trump FBI Pennsylvania
Check Also
Turkey: राजधानी अंकारा में एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी ‘तूसास’ पर आतंकी हमले में पांच लोगों की मौत 22 लोग घायल
अंकारा: तुर्किये की राजधानी अंकारा के नजदीक देश की सरकारी एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी ‘तूसास’ के …