Breaking News

बिहार बोर्ड की ओर से 10वीं के रिजल्ट्स जारी करने का डेट और टाइम जारी कर दिया गया, जाने अपडेट

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बिहार बोर्ड (BSEB) ने 10वीं के रिजल्ट्स जारी करने के लिए डेट और टाइम घोषित किया है. बीएसईबी के अनुसार 10वीं का रिजल्ट 29 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा. छात्रों को रिजल्ट्स चेक करने के लिए बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.matricresult2025.com और https://www.matricbiharboard.com पर जाना होगा जहां उन्हें रोल नंबर और रोल कोड जैसी जानकारी डालने के बाद मार्क्स शीट देखने को मिल जाएगी.

मार्च के आखिर में रिजल्ट

इससे पहले भी बिहार बोर्ड की ओर से 10वीं का रिजल्ट मार्च के आखिर में जारी किया गया था इसलिए इस बार भी अशंका थी कि बोर्ड जल्द ही नतीजे घोषित करेगा. इसी बीच बोर्ड ने डेट और टाइम जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में एकेडमिक ईयर 2024-25 के दौरान करीब 15.85 लाख छात्र बैठे थे. इनमें 8,18,122 लड़कियां और 7,67,746 लड़के शामिल रहे हैं. बीएसईबी इन एग्जाम्स को दो शिफ्ट्स में डिवाइड किया था जो कि सुबह 9.30 से और दूसरी 12.45 से शुरू होती थी.

बिहार बोर्ड ने 10वीं की परीक्षाएं पूरे राज्य के कुल 1677 सेंटर्स पर आयोजित करवाए थे. 2024 के रिजल्ट्स की बात करें तो बीएसईबी ने 31 मार्च को नतीजे जारी किए थे. पिछले कुछ सालों से बोर्ड मार्च के आखिरी हफ्ते में ही रिजल्ट जारी कर रहा है. बता दें कि 25 मार्च को बीएसईबी की ओर से 12वीं के नतीजे घोषित किए गए थे. इन नतीजों में पास प्रतिशत की बात करें तो पिछली साल की तुलना में यह थोड़ा कम रहा है, 10वीं के नतीजों में पास प्रतिशत क्या रहता है यह 29 मार्च की दोपहर को पता चल जाएगा.

पिछले 5 सालों में कब-कब आए हैं बीएसईबी 10वीं के रिजल्ट्स

2020- 26 मई

2021- 5 अप्रैल

2022- 31 मार्च

2023- 31 मार्च

2024- 31 मार्च

About admin

admin

Check Also

आसाराम की जमानत अवधि बढ़ने से रेप पीड़िता के पिता ने परिवार की सुरक्षा को लेकर खतरा जता बोले- वो हमारे साथ कुछ भी कर सकते है

शाहजहांपुर: रेप के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बापू की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *