Breaking News

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM ) ने हवा की गुणवत्ता में सुधार होने के बाद ग्रैप-3 से जुड़ी पाबंदियों को हटा दिया

दिल्ली-NCR में हवा की गुणवत्ता में सुधार आने के बाद ग्रैप-3 को हटा लिया गया है. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM )ने ग्रैप-3 से जुड़ी सभी पाबंदियों को भी हटा लिया है. आज यानी 5 जनवरी को दोपहर 4 बजे से 5 बजे के बीच औसत AQI 339 दर्ज किया गया. CAQM ने 3 जनवरी को AQI का स्तर बढ़ने के बाद ग्रैप-3 की पाबंदी लागू की थी.

दरअसल, 3 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया था, जिसके बाद आयोग ने ग्रैप-3 को लागू कर दिया था. इसके अगले दिन ने पाबंदियां भी लागू हो गई थीं, लेकिन अब पिछले दो दिन हवा चल रही है जिसकी वजह से वायु की गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला है. जैसे ही हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ आयोग ने ग्रैप-3 और उससे जुड़ी पाबंदियों को हटा दिया.

लागू थीं ये पाबंदियां

ग्रैप-3 लागू होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में कई तरह के प्रतिबंध अमल में आ गए थे. इनमें डीजल वाहन पर बैन. निर्माण कार्यों पर पूरी तरह से रोक, पांचवी कक्षा तक के स्कूल को बंद करने या फिर ऑनलाइन मोड पर क्लास चालने की फैसला, दिल्ली में गैर इलेक्ट्रिक और गैर सीएनजी डीजल वाहनों पर रोक जैसी पाबंदी अमल में आ गई थी. हालांकि, अब इन सभी पाबंदियों को हटा लिया गया है.

पिछले दो दिन छाया रहा घना कोहरा

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को घने कोहरा छाया रहा. साथ में प्रदूषण का स्तर पर खतरनाक लेवल पर था, लेकिन शनिवार शाम से ही हवा चलने लगी. जिसकी वजह से कोहरा भी काफी हद तक कंट्रोल में रहा और वायु गुणवत्ता में भी सुधार देखने को मिला. हवा चलने का दौर आज यानी रविवार को भी जारी रहा है. शाम को भी हल्की हवा चल रही है जिसकी वजह से मौसम भी साफ नजर आ रहा था.

वायु प्रदूषण की मॉनिटरिंग करता है CAQM

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग का गठन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) और आस-पास के इलाकों में वायु प्रदूषण की मॉनिटरिंग के लिए किया गया है. यह आयोग प्रदूषण नियंत्रण से जुड़े कई और भी काम करता है. ग्रैप लगाने के साथ-साथ नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पर्यावरण मुआवजा शुल्क लगाने का काम भी यही करता है.

About admin

admin

Check Also

उत्तर प्रदेश: हरदोई में 6 बच्चों की मां एक भिखारी के साथ भाग गई, महिला के पति ने केस दर्ज करा बताया कि महिला अपने साथ घर में रखे हुए पैसे लेकर फरार हो गई.

कहते हैं कि प्यार अंधा होता है, जिसमें सामने कौन है और क्या है कुछ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *