Breaking News

सहारनपुर जिले में 45 वर्षीय एक व्यक्ति का शव एक नाले से बरामद किया गया, मृतक के शव के पास से शराब की थैलियां और नमकीन के पैकेट भी मिले

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में 45 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मंगलवार को एक नाले से बरामद किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, मृतक के शव के पास से शराब की थैलियां और नमकीन के पैकेट भी मिले हैं।

राहगीरों ने पुलिस को बताया

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि बेहट थानाक्षेत्र के कलसिया गांव के रहने वाले तेजपाल का शव राजमार्ग के किनारे जंगल के पास से बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकालकर उसकी शिनाख्त कराने का काम शुरू किया।

खाली बोतलों को इकट्ठा कर बेचता था मृतक

पुलिस अधिकारी जैन ने कहा कि तेजपाल खाली बोतलों को इकठ्ठा कर उन्हें बेचता था और उन पैसों से शराब पीता था। उन्होंने बताया कि पुलिस को शव के पास से शराब की थैलियां और नमकीन के पैकेट भी बरामद हुए हैं।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

पुलिस अधिकारी ने आशंका जताई कि तेजपाल शराब के नशे में नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

About admin

admin

Check Also

भारत सरकार द्वारा सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारत ने सिंधु जल संधि स्थगित करके यह साफ कर दिया कि अब खून और पानी साथ नहीं बह सकते।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *