उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में 45 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मंगलवार को एक नाले से बरामद किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, मृतक के शव के पास से शराब की थैलियां और नमकीन के पैकेट भी मिले हैं।
राहगीरों ने पुलिस को बताया
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि बेहट थानाक्षेत्र के कलसिया गांव के रहने वाले तेजपाल का शव राजमार्ग के किनारे जंगल के पास से बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकालकर उसकी शिनाख्त कराने का काम शुरू किया।
खाली बोतलों को इकट्ठा कर बेचता था मृतक
पुलिस अधिकारी जैन ने कहा कि तेजपाल खाली बोतलों को इकठ्ठा कर उन्हें बेचता था और उन पैसों से शराब पीता था। उन्होंने बताया कि पुलिस को शव के पास से शराब की थैलियां और नमकीन के पैकेट भी बरामद हुए हैं।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
पुलिस अधिकारी ने आशंका जताई कि तेजपाल शराब के नशे में नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।