Breaking News

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का घमासान शुरू, महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी, अजित पवार ने कहा कि सीएम बनना कौन नहीं चाहता!

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का घमासान शुरू हो चुका है. महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. जिस तरह अघाड़ी में सीएम फेस को लेकर मंथन चल रहा है, उसी तरह महायुति में भी इस मुद्दे पर अलग-अलग बयान आ रहे हैं. इसी क्रम में पुणे में अजित पवार ने पत्रकारों से बात करते हुए अगले सीएम को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनसे जब पूछा गया कि महायुति की तरफ से अगला सीएम कौन होगा? क्या आप भी सीएम का चेहरा बनना चाहते हैं? तो इस सवाल के जवाब में अजित पवार ने कहा कि सीएम बनना कौन नहीं चाहता

एनसीपी अजित गुट के प्रमुख ने इस दौरान सीट बंटवारे को लेकर भी अहम बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की ओर से महायुति की सीट बंटवारे को लेकर बता दिया गया है. उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन की पहली प्राथमिकता महाराष्ट्र में सरकार बनाना है. महायुति के सभी दल इस मुद्दे पर एक साथ हैं. सीट तय होते ही हम इसकी घोषणा करेंगे. लेकिन चर्चा है कि अजित गुट 80 से 90 सीटें मांग सकता है.

अजित पवार गुट के नेता ने की मांग

अजित पवार फिलहाल महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम हैं. उन्होंने पुणे में दगडूसेठ गणपति की पूजा की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में स्थिरता और खुशहाली की कामना की. पूजा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अजित पवार ने कहा कि हर पार्टी में सभी सदस्य मुख्यमंत्री बनना चाहते होंगे लेकिन इसके लिए आंकड़े भी होने चाहिए.

उधर एनसीपी अजित गुट की महिला क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने अजित पवार के पक्ष में अपनी आवाज बुलंद की है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ता चाहते हैं कि अजित पवार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनें. उन्होंने कहा कि गणपति से यही आशीर्वाद मांगा है.

महायुति में सीट बंटवारे पर संजय राउत का दावा

उधर शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने महायुति और अजित पवार गुट पर निशाना साधा है. उन्होंने दावा किया कि महायुति में सीट बंटवारे के मुद्दे पर संग्राम छिड़ा है. उनका दावा है कि बीजेपी दोनों दलों को कम सीटें देना चाहती है. संजय राउत का दावा है कि बीजेपी अजित गुट और शिंदे गुट दोनों 40-40 सीटें देना चाहती हैं.

संजय राउत का ये भी दावा है कि 288 सीटों की महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी खुद 160 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है तो अजित गुट और शिंदे गुट 60 से 70 सीटें मांग सकते हैं.

About admin

admin

Check Also

दिल्ली: आज से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, AAP के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, आज से कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *