Breaking News

मध्य प्रदेश के नर्मदा पुरम में 5 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या करने के दोषी को फांसी की सजा सुनाई गई, फूट-फूट कर रोने लगा आरोपी

MP News: मध्य प्रदेश के नर्मदा पुरम में 5 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या करने वाले आरोपी को दोषी मानते हुए न्यायालय ने फांसी की सजा सुनाई. ढाई साल पहले दुष्कर्म और हत्या का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने किशन माछीया उर्फ चिन्नू को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बताया कि 25 दिसंबर 2021 को सोहागपुर में एक बालिका दोपहर 3:00 बजे गायब हो गई थी. ग्रामीणों ने उसकी तलाश की और फिर शोभापुर पुलिस चौकी पर जाकर गुमशुदगी दर्ज कराई.

पुलिस के मुताबिक बालिका घर की छत पर मृत अवस्था में पाई गई. बाद में पता चला कि आरोपी ने बालिका का गला दबाकर हत्या की है. इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. बताया जाता है कि 26 दिसंबर 2021 को ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर शोभापुर चौकी का घेराव भी किया.

बाद में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के खुलासे के बाद लोग अचंभित रह गए. आरोपी किशन मृतका का रिश्तेदार था. पुलिस के मुताबिक नर्मदा पुरम जिले में 7 साल में दुष्कर्म के बाद हत्या का मामले में दूसरी बार फांसी सुनाई गई है. हालांकि सोहागपुर न्यायालय में यह पहला मामला है.

फांसी की सजा सुनते ही रोने लगा आरोपी

पुलिस ने बताया कि जब आरोपी किशन को मृत्युदंड की सजा सुनाई गई तो वह अचानक सुस्त हो गया और फिर रोने लगा. पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में अपनी पीठ भी थपथपाई है. पुलिस ने गंभीर मामले में बड़ी ही बारीकी से जांच पड़ताल की और सारे सबूत न्यायालय के सामने रखें. इसके बाद आरोपी को मृत्यु दंड की सजा सुनाई गई.

About Manish Shukla

Check Also

दिल्ली: आज से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, AAP के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, आज से कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *