Breaking News

मध्य स्वीडन के स्कूल में गोलीबारी दस लोग मारे गए ,पीएम उल्फ क्रिस्टर्सन ने इस घटना पर दुख जताया, मच गया हड़कंप

स्टॉकहोम: मध्य स्वीडन के स्कूल में गोलीबारी की खबर है। इस गोलीबारी में दस लोग मारे गए हैं। खबर लिखे जाने तक ये सामने नहीं आ पाया है कि मृतकों में बंदूकधारी शामिल हैं या नहीं। हालांकि अभी यह पता नहीं लग सका है कि इस गोलीबारी में कितने लोग घायल हुए हैं।

क्या है पूरा मामला?

ऑरेब्रो के बाहरी क्षेत्र में ये गोलीबारी हुई है। अचानक हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया, जिसके बाद फौरन पुलिस मौके पर पहुंची। जिस जगह पर ये गोलीबारी हुई है, वह स्टॉकहोम से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर है। स्थानीय पुलिस प्रमुख रॉबर्टो एड फोरेस्ट का कहना है कि ये घटना कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि गोलीबारी स्कूल (भवन) के अंदर हुई है या कहीं और। जिस स्कूल में ये गोलीबारी हुई है, उसमें 20 साल से ज्यादा उम्र के लोग पढ़ते हैं। इस स्कूल का नाम कैंपस रिसबर्गस्का है। इस मामले में पीएम उल्फ क्रिस्टर्सन का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि ये पूरे स्वीडन के लिए बहुत दुखद दिन है।

पुलिस अधिकारी फॉरेस्ट ने कहा, ‘हमें लगता है कि वह अकेला अपराधी है। गोलीबारी बेहद दुखद थी, इसमें कई लोग शामिल थे। यह एक भयानक घटना है, यह असाधारण है और एक बुरा सपना है। जनता से इस क्षेत्र से दूर रहने और घर के अंदर रहने का आग्रह किया गया है। स्वीडन के न्याय मंत्री गुन्नार स्ट्रोमर ने मंगलवार को पुलिस अभियान में तेजी बताई और कहा कि सरकार पुलिस के साथ निकट संपर्क में है और घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रही है।’

स्वीडन में हुई इस घटना में मारे गए लोगों की ये संख्या दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गई है। इससे पहले भी विदेशों से इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

About admin

admin

Check Also

Pakistan; Train Accident: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बड़ा रेल हादसा में एक ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए, एक व्यक्ति की मौत और कई अन्य यात्री घायल

Pakistan Train Accident: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बड़ा रेल हादसा हुआ है। रेल हादसा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *