Breaking News

तेलंगाना: हैदराबाद में लिफ्ट में फंसने से एक डेढ़ साल के बच्चे की मौत, वजह जानकर लोग हैरान

तेलंगाना के हैदराबाद में लिफ्ट में फंसने से एक डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई. इससे पहले भी इलाके में लिफ्ट में फंसने से एक लड़की की मौत हो गई थी. इसके बावजूद जिम्मेदार लोग इस तरह की घटनाओं से कुछ भी नहीं सीख रहे हैं. लिफ्ट में फंसकर मौत होने का मामला एक हॉस्टल का है. मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने बताया कि मृतक लड़के की पहचान हॉस्टल के चौकीदार के बेटे सुरेंद्र के रूप में हुई है. यह हॉस्टल आसिफ नगर थाना क्षेत्र के संतोष नगर कॉलोनी में मुस्तफा अपार्टमेंट में संचालित है. इसी अपार्टमेंट के सुरक्षा गार्ड सुरेन्द्र का डेढ़ वर्षीय बेटा खेलते-खेलते गलती से लिफ्ट के बीच में फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया.

लिफ्ट में फंसने से डेढ़ के बच्चे की मौत

इस दौरान राहत बचाव टीम ने देखा कि बच्चे का शव खून से लथपथ लिफ्ट में पड़ा हुआ. उन्होंने तुरंत शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बेटे की मौते के बाद से ही मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है. दो सप्ताह पहले नामपल्ली में अर्नव नाम के एक लड़के की भी इसी तरह से जान चली गई थी. लिफ्ट और स्लैब की दीवार के बीच फंसने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. अर्नव का पेट कुचल जाने के कारण इंटरनल ब्लीडिंग के कारण उसकी मौत हो गई थी.

लापरवाही के कारण मौत

यह दोनों ही घटनाएं देखरेख के अभाव और लापरवाही के कारण हुई थी. इस तरह की घटना के बाद से ही लोग काफी डरे सहमें हुए हैं. कुछ दिनों पहले इसी तरह की घटना पुलिस बटालियन कमांडेंट गंगाराम की लिफ्ट घटी थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.

About admin

admin

Check Also

तमिलनाडु में भाषा का विवाद रुपये के सिंबल को लेकर तूल पकड़ता जा रहा, जिस शख्स ने बनाया था रुपये का प्रतीक चिन्ह उसने तमिलनाडु सरकार के फैसले पर क्या कहा?

तमिलनाडु के बजट में रुपये का लोगो हटाने के बाद भाषा का विवाद काफी तूल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *