देशभर में आज शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। इसको 5 सितंबर को ही मनाने की वजह भी दिलचस्प है। दरअसल भारतीय शिक्षाविद, दार्शनिक और राजनेता रहे डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर को हुआ था और उन्होंने कहा था कि उनका जन्मदिन अलग से न मनाकर, इसे शिक्षकों के योगदान के सम्मान के रूप में मनाया जाए। इसीलिए हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन, भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे भारतीय राष्ट्रपति थे।
विकास दिव्यकीर्ति एक प्रसिद्ध भारतीय शिक्षक, लेखक, मोटिवेशनल स्पीकर और यूपीएससी कोचिंग संस्थान दृष्टि आईएएस (Drishti IAS) के संस्थापक और प्रबंध निदेशक हैं। वह UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों को पढ़ाते हैं। विभिन्न विषयों पर उनकी स्पीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल होती हैं। वह अपने पढ़ाने और समझाने के शांत अंदाज के लिए जाने जाते हैं।
अवध ओझा
अवध ओझा भी यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों को पढ़ाते हैं और उनकी शैली काफी पॉपुलर है। वह अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने खुद भी UPSC की परीक्षा दी थी लेकिन वह उसमें पास नहीं हुए तो इसी की तैयारी करने वाले छात्रों को पढ़ाने लगे। उनका इतिहास पढ़ाने का तरीका सबसे जुदा है और वह सोशल मीडिया पर अपने बयानों की वजह से काफी वायरल होते हैं। 2 दिसंबर 2024 को, अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी (AAP) की सदस्यता ग्रहण की थी और और दिल्ली के पटपड़गंज से 2025 के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाए गए थे।
खान सर
खान सर एक प्रसिद्ध भारतीय शिक्षक, यूट्यूबर और मोटिवेशनल स्पीकर हैं, जो बिहार के पटना में खान जीएस रिसर्च सेंटर नामक कोचिंग संस्थान चलाते हैं। वह शुरुआत में सेना में जाना चाहते थे लेकिन शारीरिक वजहों से उनका चयन नहीं हुआ तो उन्होंने पटना में कोचिंग शुरू कर दी। आज वह देश के सबसे पॉपुलर शिक्षकों में से एक हैं, जो अपने देसी स्टाइल में पढ़ाने के लिए जाने जाते हैं। वे सामान्य अध्ययन, करेंट अफेयर्स, भूगोल, विज्ञान और गणित जैसे विषयों को सरल और देसी अंदाज में पढ़ाते हैं।
अलख पांडे
अलख पांडे फिजिक्स वाला नामक कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ हैं। उन्हें फिजिक्स वाला के नाम से जानते हैं। फिजिक्स वाला भारत में इंजीनियरिंग (JEE) और मेडिकल (NEET) प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग प्रदान करती है। अलख पांडे का बच्चों के बीच काफी क्रेज हैं। उनके स्टूडेंट्स उन्हें भाई की तरह मानते हैं और प्यार देते हैं।
आनंद कुमार
आनंद कुमार एक भारतीय गणितज्ञ, शिक्षक और सुपर 30 कोचिंग कार्यक्रम के संस्थापक हैं। 2002 में, आनंद ने अपने भाई प्रणव कुमार के साथ रामानुजम स्कूल ऑफ मैथमैटिक्स की स्थापना की। आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को IIT-JEE की तैयारी कराने के लिए उन्होंने सुपर 30 कार्यक्रम शुरू किया। इस पहल के तहत, वे हर साल 30 मेधावी लेकिन गरीब छात्रों को मुफ्त कोचिंग, भोजन और आवास प्रदान करते हैं। सुपर 30 का लक्ष्य इन छात्रों को IIT जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश दिलाना है।