Breaking News

तमिलनाडु: तिरुवल्लूर जिले के पास डीजल लेकर जा रही मालगाड़ी भीषण आग लगने के बाद कई डीजल टैंकरों में आग फैल गई

तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले के नजदीक एक डीजल से भरी मालगाड़ी में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद ट्रेन को तुरंत रोका गया. हादसे के कारण कई डीजल टैंकरों में आग फैल गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि चारों ओर धुएं का गुबार छा गया और आसमान धुएं से ढक गया. इस भयानक घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वहीं, सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. एनडीआरएफ (NDRF) की दो टीमें घटनास्थल पर पहुंची हैं. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है और आग के कारणों की जांच की जा रही है.

डीजल से लदी मालगाड़ी में लगी आग

तिरुवल्लुर के पास आज सुबह एक मालगाड़ी के चार डिब्बों में अचानक आग लग गई. रेलवे के अनुसार, यह मालगाड़ी डीजल लेकर मनाली से तिरुपति जा रही थी. आग की लपटों में चार डिब्बे बुरी तरह से आ गए, जबकि बचे डिब्बों को समय रहते अलग कर लिया गया. घटना के तुरंत बाद रेलवे और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू किया. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

इस दुर्घटना के कारण चेन्नई से रवाना होने वाली और चेन्नई की ओर आने वाली कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है. फिलहाल रेल लाइन को साफ कर परिचालन बहाल करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. हादसे के बाद दक्षिण रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी जानकारी दी, “तिरुवल्लुर के पास आग लगने की वजह से उपाय के तौर पर ओवरहेड पावर बंद कर दिया गया. इसके कारण ट्रेन संचालन में बदलाव किया गया है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वो यात्रा से पहले नया अपडेट देख लें.”

About admin

admin

Check Also

उत्तर प्रदेश: बागपत जिले में एक ढाबे पर रोटी बनाते समय उसपर थूकने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

उत्तर प्रदेश के बागपत में पुलिस ने एक ढाबे में रोटी बनाते समय उसपर थूकने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *