Breaking News

T20 World Cup 2024:-भारत की एतिहासिक जीत बाद लोगों ने सड़कों पर आकर जश्न मनाया कहीं ढोल-नगाड़े बजे तो कहीं पटाखे फोड़े

T20 World Cup 2024:-T20 वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया है. इसके बाद देशभर में जश्न का माहौल है. दिल्ली-NCR समेत देश के हर हिस्से में जश्न मन रहा है. भारत की जीत के बाद दिवाली जैसा माहौल है, लोग सड़कों पर आकर जश्न मना रहे हैं, कहीं ढोल-नगाड़े बज रहे हैं तो कहीं पटाखे फोड़े गए.

 

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच हुए दिलचस्प मुकाबले में भारत ने विश्व फतह कर ली. जैसे ही विश्वकप भारत के खाते में आया तो हर देशवासी झूम उठा. दिल्ली के कई इलाकों में लोग सड़कों पर आकर जश्न मनाने लगे. वहीं, नोएडा के सेक्टर 75 में लोगों ने पटाखे फोड़े.

 

 

 

 

वाराणसी में लोगों ने की आतिशबाजी

देर रात टीम इंडिया की जीत का जश्न वाराणसी में धूमधाम से मनाया गया. लोग भारतीय खिलाड़ियों के पोस्टर लेकर पार्कों में आ गए. खुशी में लोगों ने आतिशबाजी की. इसके साथ ही लोगों ने हर-हर महादेव के जयकारे भी लगाए.

 

 

 

 

भोपाल की सड़कों पर दिखा जीत का जश्न

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का नजारा देर रात बदला हुआ था. भारत की जीत के बाद सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए. हर व्यक्ति उत्साह, उल्लास और उमंग से भरा हुआ था. लोग इंडिया-इंडिया के नारे लगाते हुए नजर आए. इसके साथ ही लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी.

 

 

 

 

लखनऊ में इस अंदाज में हुआ सेलिब्रेशन

यूपी की राजधानी लखनऊ में 1090 प्वाइंट से लेकर अटल चौक तक जश्न का माहौल दिखा. उल्लास से भरे लोग अपनी कारों के ऊपर चढ़ गए. लोग गीतों की धुन पर नाचते हुए नजर आए. जबकि कुछ युवा अनूठे ढंग से तैयार होकर आए.

 

 

 

 

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में उल्लास

आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में भी लोगों ने इंडिया की जीत को सेलिब्रेट किया. लोगों ने सड़कों पर आतिशबाजी की. लोग हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर जश्न मनाते नजर आए.

 

 

 

 

मुंबई में खास अंदाज में किया सेलिब्रेशन

भारत की जीत को मुंबई में लोगों ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. हाथों में पोस्टर-बैनर और ढाल नगाड़ों की थाप पर लोग झूमते नजर आए. इसके साथ ही लोगों ने इंडिया-इंडिया के नारे भी लगाए.

 

 

 

 

About ARYAN CHAUDHRI

ARYAN CHAUDHRI
Additional Chief Editor Mo. NO.-06390315006 Email - mr.aryan8005@gmail.com 1.Contact for Advertisement. 2.Contact for Latest News Update of your area. 3.Contact for Join Our Channel. 4.We are 24×7 hours with you.

Check Also

PRESIDENT Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने कार्यकाल के 48 दिनों में से 13 दिन गोल्फ खेल अमेरिकी टैक्सपेयर्स के 156 करोड़ करे स्वाहा

Trump Golf : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गोल्फ के प्रति अपने जुनून के लिए जाने जाते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *