Breaking News

Surat: सूरत के सैयदपुरा में असामाजिक तत्वों की ओर से गणपति पंडाल पर पथराव किया गया, गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव किया, 6 आरोपी गिरफ्तार

Gujarat Surat Stone Pelting: गुजरात समेत देशभर में इस समय गणेश उत्सव की धूम मची हुई है. ऐसे में गुजरात के सूरत में गणेश उत्सव के दौरान एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां सैयदपुरा इलाके में असामाजिक तत्वों द्वारा गणपति पंडाल पर पथराव की घटना से तनाव का माहौल हो गया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस चौकी का घेराव कर दिया.

जानकारी के मुताबिक आक्रोशित लोगों ने सैयदपुरा पुलिस चौकी का घेराव किया. इस घटना के बाद विधायक कांति बलर भी मौके पर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा और आश्वासन दिया है कि पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. पुलिस ने बताया कि इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है.

 

छह आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही हंगामे के दौरान जहां जरूरत थी, वहां लाठीचार्ज किया गया और आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया. वहीं गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य 27 लोग हिरासत में हैं. फिलहाल मामले की जांच जारी है. सूरत के सभी इलाकों में पुलिस तैनात है. जो लोग शांति भंग करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

हर्ष सांघवी ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, “सीसीटीवी, वीडियो विजुअल्स, ड्रोन विजुअल्स और अन्य तकनीकी निगरानी कार्य अभी भी जारी है. सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हमारी टीम पत्थरबाजों की पहचान करने और उन्हें सजा दिलाने के लिए पूरी रात काम कर रही थी और अभी भी काम कर रही है.”

सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने कहा कि कुछ लोगों ने गणेश पंडाल पर पथराव किया, जिसके बाद झड़प हो गई. पुलिस ने तुरंत उनको वहां से हटा दिया. इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है, जहां जरूरत थी, वहां लाठीचार्ज किया गया और आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया. शांति भंग करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. चारों तरफ करीब 1,000 पुलिसकर्मी तैनात हैं.

गुजरात में सूरत के एक गणेश पूजा पंडाल में रविवार की शाम को शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. हालात बेकाबू होते देख सूरत पुलिस को रात में जहां लाठी चार्ज करनी पड़ी, वहीं मौके पर कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए 1000 से अधिक पुलिस बलों की तैनाती की गई है. इसी क्रम में पुलिस ने पूजा पंडाल में पथराव और मारपीट करने वाले 27 लोगों को अरेस्ट कर लिया है. वहीं दर्जनों लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर अन्य अराजक तत्वों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है.

इस वारदात के बाद राज्य के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने बयान जारी किया है. गृहमंत्री संघवी के मुताबिक सूरत के सैयदपुरा इलाके में एक गणेश पंडाल के अंदर छह लोगों ने पथराव किया था. इसके बाद बवाल भड़का तो अन्य लोग शामिल हो गए. इस मामले में 27 लोगों को अरेस्ट करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने अराजकतत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि शांति भंग करने वाले कोई भी हों, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उधर, सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि इस पथराव और बवाल के दौरान कई पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं.

About admin

admin

Check Also

Rajasthan: मावली के लोपडा में रेप के बाद 8 साल की नाबालिग बच्ची की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को कोर्ट ने फांसी की सजा सुना दी, आरोपी के माता पिता को कोर्ट ने 4-4 साल की सजा दी

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में आज न्याय की जीत हुई है। रेप के बाद 8 साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *