Breaking News

Surajpur: छत्तीसगढ़ में जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान हुए विवाद में महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के पति के साथ मारपीट और धक्का मुक्की में फटा कुर्ता

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान हुए विवाद में प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के पति के साथ मारपीट और धक्का मुक्की का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक जनपद सीईओ के कमरे में ही विवाद इतना बढ़ा की कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए और मंत्री के पति के साथ भी मारपीट कर डाली.

दरअसल पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद अब निर्वाचित प्रतिनिधियों में से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव कराया जा रहा है. जिसके चलते सूरजपुर जिले की ओड़गी जनपद पंचायत में भी गुरुवार को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव प्रक्रिया कराई जा रही थी. प्रक्रिया शुरू होने के पहले ही मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के पति ठाकुर सिंह राजवाड़े अपने समर्थकों के साथ पंचायत सीईओ के कमरे में बैठ गए.

इस दौरान बाहर खड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मंत्री के पति और अन्य भाजपा नेता सत्ता का दुरुपयोग कर चुनाव को प्रभावित करने के लिए सीईओ कक्षा में बैठे हुए हैं. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी और धीरे-धीरे भाजपा समर्थकों और कांग्रेस समर्थकों के बीच विवाद बढ़ता चला गया. इस दौरान तमाम नेता और कार्यकर्ता सीईओ कक्ष में पहुंच गए और जमकर हंगामा मचाया. विवाद की चपेट में आए मंत्री के पति के साथ भी कार्यकर्ताओं ने धक्का मुक्की और मारपीट की. इतना ही नहीं इस विवाद में मंत्री के पति का कुर्ता भी फाड़ डाला. जब स्थिति ज्यादा बिगड़ती दिखाई दी तो जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्थिति को शांत करवाया.

सत्ता के दुरुपयोग करने के आरोप

इस दौरान मौके पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री लक्ष्मी रजवाड़ों के पति पर सत्ता का दुरुपयोग कर चुनाव जीतने के आरोप लगाए. कांग्रेस का आरोप है कि अपनी हार से डरे हुए भाजपा नेता सत्ता की धौंस जमा कर चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं और प्रशासन पर दबाव भी डाल रहे हैं. जिसका विरोध उन्होंने किया . कांग्रेस नेताओं के मुताबिक इस पूरे विवाद का कारण भाजपा के नेता है.

मंत्री पति का आरोप- चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने यूपी से बुलाये हैं गुंडे

दूसरी तरफ मंत्री लक्ष्मी रजवाड़ों के पति ठाकुर सिंह राजवाड़े ने कहा कि इस चुनाव प्रक्रिया से उनका कोई लेना-देना नहीं था. वह तो आने वाले नवरात्रि त्योहार के लिए जिला पंचायत सीईओ से चर्चा करने के लिए आए थे और चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के पहले ही सीईओ के कक्ष में आकर बैठ गए थे लेकिन इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता गुंडों के साथ सीईओ के कमरे में पहुंचे और हंगामा करने लगे. उन्होंने मेरे सीईओ के कमरे में बैठने पर भी आपत्ति जताई और मेरे साथ मारपीट भी की. राजवाड़े ने कहा कि कांग्रेस अपनी हार से बौखलाई हुई है और इसलिए उनकी गुंडागर्दी अब चरम पर पहुंच गई है. यही कारण है कि इस बार उन्होंने यूपी से गुंडे बुलाए हैं, यही कांग्रेस का असली चरित्र  है.

पुलिस के आला अधिकारियों ने कराया विवाद शांत

जनपद पंचायत सचिव के कार्यालय में हुए विवाद की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे ओड़गी एसडीओपी राजेश जोशी ने बताया कि जानकारी मिलते ही हम लोग मौके पर पहुँचे और दोनों पक्षों को शांत कराया. चुनाव प्रक्रिया शान्तिपूर्व ढंग से पूरी हो इसके लिए पर्याप्त इंतज़ाम कर स्थिति को नियंत्रण में लिया गया है. राजेश जोशी ने बताया कि हंगामे को लेकर अभी तक किसी भी पक्ष पर आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया गया है.

About admin

admin

Check Also

उन्नाव: होली जुलूस के दौरान पत्थरबाजी की घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल, पुलिस को हुड़दंगियों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा, लाठीचार्ज के बाद धरना

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में होली जुलूस के दौरान बवाल हो गया. शराब पीकर हुड़दंग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *