Breaking News

Supaul Crime: सुपौल में 27 से 29 जनवरी के बीच जिले के तीन मंदिरों में चोरी हो गई थी, CCTV फुटेज और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर दो आरोपी गिरफ्तार

Bihar: बिहार के सुपौल जिले में तीन मंदिरों में हुई चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सुपौल सदर थाने की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी किए गए सोने और चांदी के आभूषणों को बरामद कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस को 2 आरोपियों को पकड़ने में भी कामयाबी मिली है. हेडक्वार्टर डीएसपी शेख सबीर ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बसनही थाना क्षेत्र के बरैठ गांव निवासी नीतीश कुमार उर्फ नन्का और सुपौल के परसरमा वार्ड नंबर-5 निवासी गिरधारी ठाकुर उर्फ गिरधारी कुमार के रूप में हुई है.

आरोपियों से चोरी के आभूषण बरामद
बता दें कि 27 से 29 जनवरी 2025 के बीच रामदत्तपट्टी के बजरंगबली मंदिर, सुखपुर के ज्वालामुखी गहबर और रामपुर के ज्वालामुखी भगवती गहबर से सोने और चांदी के आभूषण चोरी हो गए थे. इस मामले में सुपौल थाना में कांड संख्या 31/25, 34/25 और 46/25 दर्ज कर विशेष टीम का गठन किया गया था. पुलिस ने छापेमारी के दौरान 30 पीस चांदी के झॉप, राम-सीता-लक्ष्मण और विष्णु भगवान की मूर्तियां, 1250 ग्राम गली हुई चांदी और 6.524 ग्राम गला हुआ सोना बरामद किया है.

CCTV फुटेज आधार पर आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने चोरी की घटना के बाद कार्रवाई करते हुए वैज्ञानिक अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर रामदत्तपट्टी चौक से एक आरोपी को पकड़ा. जिसने पूछताछ के दौरान चोरी में संलिप्तता स्वीकार की. आरोपी की निशानदेही पर चोरी किया गया सारा सामान बरामद कर लिया गया.

पुलिस की छापेमारी टीम में सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में पुअनि चंदन कुमार, मनीष कुमार, रंजीत पासवान और दो सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य संभावित संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है.

About Manish Shukla

Check Also

आसाराम की जमानत अवधि बढ़ने से रेप पीड़िता के पिता ने परिवार की सुरक्षा को लेकर खतरा जता बोले- वो हमारे साथ कुछ भी कर सकते है

शाहजहांपुर: रेप के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बापू की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *