दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की स्टारलिंक कंपनी अब भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में भी इंटरनेट की सेवा देगी. इससे पहले स्टारलिंग ने भूटान में अपनी सेवाएं शुरू की थी. अब सवाल ये है कि अगर ये कंपनी भारत में आती है, तो इंटरनेट के रेट पर क्या असर पड़ेगा और ये कब तक भारत में आ सकता है. आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.
क्या है स्टारलिंक ?
अब सवाल ये है कि स्टारलिंक क्या है? बता दें कि स्टारलिंक एक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस टेक्नोलॉजी है, इसके मालिक एलन मस्क है. इस तकनीक के जरिए मस्क बिना तार और टॉवर की मदद से लोगों तक इंटरनेट पहुंचा रहे हैं. बता दें कि इसमें इंटरनेट पहुंचाने के लिए सैटेलाइट बेस्ड रेडियो सिग्नल की मदद ली जाती है. ये सैटेलाइट जमीन पर मौजूद ग्राउंड स्टेशन ब्रॉडबैंड सिग्नल को सैटेलाइट ऑर्बिट में भेजता है. इतना ही नहीं ये बहुत तेज स्पीड से जमीन पर इटंरनेट पहुंचाने में सक्षम है.
कितने देशों में स्टारलिंक की सर्विस
अब आप सोच रहे होंगे कि कितने देशों में स्टारलिंक के जरिए इंटरनेट की सेवाओं को पहुंचाया जा रहा है. बता दें कि आज के समय में स्टारलिंक करीब 100 देशों में अपनी इंटरनेट की सेवाएं दे रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस लिस्ट में बांग्लादेश का नाम भी जुड़ सकता है. अब सवाल ये है कि भारत में क्या स्टारलिंक अपनी सर्विस दे सकता है.
भारत में स्टारलिंक की सर्विस?
अब आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा कि क्या स्टारलिंक भारत में भी अपनी सर्विस दे सकता है? बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी हाल ही में अमेरिकी दौरे के दौरान एलन मस्क से मुलाकात की थी. जिसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि एलन मस्क आने वाले सालों में भारत में स्टारलिंक के जरिए इंटरनेट की सर्विस देंगे.
कितना महंगा है स्टारलिंक का इंटरनेट?
सोशल मीडिया पर कई लोग ये दावा कर रहे हैं कि स्टारलिंक सर्विस के जरिए इंटरनेट सस्ता होगा. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक स्टारलिंक सर्विस के जरिए इंटरनेट महंगा होगा. अभी तक मिली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टारलिंग की कीमत 110 प्रति माह डॉलर है. वहीं इसके लिए इस्तेमाल होने वाले सेटअप बॉक्स की यानी हार्डवेयर की कीमत एकबार के लिए 599 डॉलर है. वहीं भारत में इसकी कीमत 7000 रुपये हो सकती है, वहीं इंस्टॉलेशन चार्ज अलग से देना पड़ सकता है. बता दें कि स्टारलिंक की तरफ से कॉमर्शियल और पर्सनल यूज के लिए अलग-अलग प्लान हैं.