Breaking News

सोनभद्र: जिले के खैराही स्टेशन के पास डिलही के पास त्रिवेणी एक्सप्रेस में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया, ड्राईवर की सूझबूझ से सही समय पर आग पर काबू पाया गया, सभी यात्री सुरक्षित

सोनभद्र: जिले के खैराही स्टेशन के पास कर्मा थाना इलाके में मंगलवार दोपहर को डिलही के पास त्रिवेणी एक्सप्रेस में आग लग गई। वहीं ट्रेन में आग लगने के बाद उठता हुआ धुआं देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालंकि ड्राईवर की सूझबूझ से सही समय पर आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं।

सड़क मार्ग से गए लोग

वहीं ट्रेन में आग लगने की घटना के बाद यात्री ट्रेन छोड़ कर बस पकड़ने के लिए मुख्य मार्ग पर पहुंच गए हैं। मिर्जापुर-सोनभद्र मुख्य मार्ग पर आकर कई यात्री सवारी गाड़ी में बैठकर अपने गंतव्य तक गए। यात्रियों की मानें तो इस ट्रेन में दो बार आग लग चुकी है। पहली आग लूसा के करीब लगी और अब दोबारा डिलही के पास आग लगी है। हालांकि आग लगने से कोई नुकसान नहीं हुआ है।

आग लगने का कारण पता नहीं

आग लगने के बाद ज्यादातर यात्री ट्रेन से उत्तर गए। इनमें से कुछ लोग बस से चले गए। वहीं आग किस कारण से लगी है, इसका अभी पता नहीं चल सका है। आग लगने के कारणों के बारे में कोई कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। इस सम्बन्ध में सेल फोन पर बातचीत में खैराहि स्टेशन मास्टर बी पी सिंह ने कहा कि ट्रेन के चक्के में ब्रेक लग गया था, जिसके कारण धुआं उठने लगा था। इस घटना से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। ट्रेन चोपन के लिए रवाना हो गई है।

त्रिवेणी एक्सप्रेस में लगी आग।प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में बढ़ी भीड़

बता दें कि इन दिनों लाखों की संख्या में पूरे देश भर से श्रद्धालु प्रयागराज जा रहे हैं। वहीं प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद ये श्रद्धालु ट्रेनों से वापस भी लौट रहे हैं। इस दौरान प्रयागराज जाने और प्रयागराज से वापस आने वाली ट्रेनों में बहुत ज्यादा भीड़ देखी जा रही है। इसे लेकर रेलवे की ओर से तमाम अतिरिक्त ट्रेनों का भी संचालन किया जा रहा है। 

About admin

admin

Check Also

Sandeep Dikshit: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली में नई सरकार की चुनौतियों का जिक्र करते हुए केंद्र और बीजेपी को घेरा कहा कि हमने तो बार-बार कहा है कि सीएजी की सारी रिपोर्ट टेबल्ड होनी चाहिए…

Delhis: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली में नई सरकार की चुनौतियों का जिक्र करते हुए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *