Breaking News

सोमालिया: राजधानी मोगादिशु में एक समुद्र तट होटल पर हुए हमले में 32 लोगों की मौत हो गई और 63 अन्य घायल, हमले की जिम्मेदारी अल-कायदा के पूर्वी अफ्रीका सहयोगी अल-शबाब ने ली

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक होटल पर बड़ा हमला हुआ है. मोगादिशु में समुद्र तट पर स्थित होटल में शुक्रवार शाम को हुए हमले में 32 लोगों की मौत हो गई है जबकि 63 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. पूर्वी अफ्रीका में अल-कायदा से जुड़े संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली है. इस संगठन का नाम अल-शबाब है. उसने अपने रेडियो के जरिए कहा कि हमला उसके लड़ाकों ने किया है.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि हमले में एक सैनिक की मौत हो गई है जबकि एक घायल भी हुआ है. मोगादिशु का लीडो बीच पर शुक्रवार को काफी चहल-पहल रहती है. सप्ताह के अंत में सोमालियाई लोग यहां घूमने और आनंद लेने के लिए आते हैं.

विस्फोटक से भरा जैकेट पहना था हमलावर

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हमलावर विस्फोटक जैकेट पहना हुआ था. जैसे ही कुछ लोगों की उस पर नजर पड़ी उसने एक होटल के बगल में खुद को विस्फोट करके उड़ा लिया. हमले को लेकर एक प्रत्यक्षदर्शी अब्दिसलाम अदम ने बताया कि हमले के बाद कई लोग जमीन पर पड़े रहे जबकि कुछ लोगों को अस्पताल ले जाने में मदद की.

लिडो बीच का क्षेत्र पहले भी आतंकियों के निशाने पर रह चुका है. पिछले साल भी यहां एक आतंकी हमला हुआ था जिसमें 9 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, शनिवार को राजधानी से लगभग 40 किलोमीटर दूर सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में सात लोग मारे गए. यह विस्फोट उस समय हुआ जब एक वाहन वहां से गुजर रहा था.

अभी भी एक्टिव है आतंकी संगठन अल-शबाब

अल-शबाब अभी भी दक्षिणी और मध्य सोमालिया के कुछ हिस्सों को नियंत्रित करता है. इस्लामिक राज्य बनाने की अपनी तलाश में निवासियों और व्यवसायों से प्रति वर्ष लाखों डॉलर की वसूली करते हुए मोगादिशू और अन्य क्षेत्रों में हमले करता है. सोमालिया के राष्ट्रपति हसन शेख मोहम्मद ने पिछले साल आतंकवादियों के खात्मे के लिए युद्ध की घोषणा की थी.

राष्ट्रपति की ओर से ऐसा तब किया गया जब देश ने अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद लेनी शुरू कर दी थी. ताजा हमला सोमालिया की ओर से अफ्रीकी संघ संक्रमण मिशन के तहत शांति सैनिकों की वापसी के तीसरे चरण की शुरुआत के एक महीने बाद हुआ है.

About Manish Shukla

Check Also

Turkey: राजधानी अंकारा में एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी ‘तूसास’ पर आतंकी हमले में पांच लोगों की मौत 22 लोग घायल

अंकारा: तुर्किये की राजधानी अंकारा के नजदीक देश की सरकारी एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी ‘तूसास’ के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *