बाराबंकी जिले के देवा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है. यह हादसा देवा थाना क्षेत्र के कुतलूपुर गांव के पास हुआ. बताया जा रहा है कि एक बिना नंबर की अर्टिगा कार सवार लोग कहीं जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अर्टिगा गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी लोग बुरी तरह फंस गए.
अर्टिगा के उड़े परखच्चे
हादसे की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही देवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी और वह अनियंत्रित होकर अर्टिगा कार से टकरा गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.
मृतकों की शिनाख्त जारी
फिलहाल मृतकों की शिनाख्त की जा रही है. पुलिस का कहना है कि गाड़ी पर नंबर न होने के कारण पहचान में दिक्कत आ रही है लेकिन जल्द ही सभी मृतकों की शिनाख्त कर ली जाएगी. इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है. पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है.
RB News World Latest News