Breaking News

सीतापुर: यूपी के सीतापुर में एक प्रिंसिपल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी के ऑफिस में उसके साथ मारपीट की,प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया

सीतापुर: यूपी के सीतापुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्रिंसिपल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी के ऑफिस में उसके साथ मारपीट की है। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रिंसिपल ने अधिकारी को बेल्ट से पीटा है। इस मामले के सामने आने के बाद प्रिंसिपल को पुलिस के हवाले कर दिया गया है और तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

सीतापुर में बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) अखिलेश प्रताप सिंह के साथ मंगलवार शाम को मारपीट हुई है। इस घटना को अंजाम देने का आरोप सीतापुर जिले के महमूदाबाद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नदवा के प्रिंसिपल बृजेंद्र वर्मा पर लगा है। बीईओ ने खुद मीडिया को इस बात की जानकारी दी कि उनके साथ उनके ही ऑफिस में प्रिंसिपल द्वारा मारपीट की गई है।

बीईओ ने बताया कि प्रिंसिपल अपने ही स्कूल की सहायक शिक्षिका को परेशान कर रहे थे, जिसकी शिकायत मिली थी। जब इस मामले को लेकर प्रिंसिपल को बीईओ ऑफिस सीतापुर बुलाया गया तो प्रिंसिपल और सहायक शिक्षिका को आमने-सामने खड़ा करके मामले की सुनवाई की गई, जिसमें मौके पर मौजूद लोगों ने ये माना कि इस मामले में प्रिंसिपल दोषी हैं।

इसके बाद प्रिंसिपल भड़क गए और उन्होंने बेल्ट निकालकर बेसिक शिक्षा अधिकारी को पीटना शुरू कर दिया। अचानक हुए इस हमले से सभी हैरान रह गए और उन्होंने प्रिंसिपल को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले के सामने आने के बाद प्रिंसिपल बृजेंद्र वर्मा को निलंबित कर दिया गया है।

प्रिंसिपल का क्या कहना है?

प्रिंसिपल का आरोप है कि स्कूल की एक महिला टीचर को लेकर विवाद था लेकिन इसी मामले को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी उसे परेशान कर रहे थे। स्पष्टीकरण देने के दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया और मारपीट हो गई।

पीड़ित अधिकारी ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की

पीड़ित बीएसए ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी और अपनी सुरक्षा की मांग की। अधिकारी का कहना है कि प्रिंसिपल ने सुनियोजित तरीके से उन पर हमला किया है। अधिकारी ने इस हमले को जानलेवा बताया है। इस घटना के सामने आने के बाद सभी हैरान हैं कि एक प्रिंसिपल जब ऐसी घटना को अंजाम देगा तो छात्रों पर क्या असर पड़ेगा।

About admin

admin

Check Also

मुजफ्फरनगर में फर्जी GST कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 42 करोड़ से अधिक टैक्स चोरी मामले में पुलिस ने 3 आरोपि गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी जीएसटी कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *