संभल हिंसा में एसआईटी ने जांच पूरी कर ली है. टीम ने एक हजार से अधिक पेज की चार्जशीट दाखिल की है. सांसद जिया उर रहमान बर्क सदर विधायक पुत्र सुहेल इकबाल सहित 37 आरोपी नामजद शामिल हैं. चार्जशीट में हिंसा में शामिल लोगों के नाम, उनकी भूमिका, सीसीटीवी फुटेज, वीडियो क्लिप और अन्य सबूतों का विवरण शामिल किया गया. वहीं 2500 से अधिक अज्ञात आरोपियों को शामिल किया गया है. 74 लोगों के फोटो दीवारों पर चस्पा किए गए हैं.
24 नवंबर को जमा मस्जिद के अंदर सर्वे के दौरान मस्जिद के आसपास के इलाके में और नखासा थाना इलाके के हिंदूपुर खेड़ा में हिंसा हुई थी. इस हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं उपद्रवियों ने 8 वाहन जला दिए थे. उपद्रवियों के द्वारा किए गए पथराव में 4 अधिकारी, 20 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. वहीं अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सरगना शारिक साटा को मुख्य साजिशकर्ताओं में शामिल किया गया है.
450 पत्थरबाजों के फोटो जारी
सांसद जिया उर रहमान बर्क सदर विधायक पुत्र सुहेल इकबाल सहित 37 आरोपी नामजद शामिल हैं. वहीं 2500 से अधिक अज्ञात आरोपियों को शामिल किया गया है. पुलिस ने आरोपी 450 पत्थरबाजों के फोटो भी जारी किए हैं. 74 लोगों के फोटो दीवारों पर चस्पा किए गए हैं. संभल हिंसा मामले में आरोपी गुलाम को गिरफ्तार किया गया है. शाही जामा मस्जिद हिंसा के मामले में रोजाना एक नया मोड़ नजर आ रहा है पुलिस ने चार सीट जमा करने के लिए सभी चीजों पर और सभी पहलुओं पर नजर रखी है.
RB News World Latest News