Breaking News

गायक जुबीन गर्ग परिवार ने मैनेजर व आयोजकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए असम CID में शिकायत दर्ज कराई

सिंगर जुबीन गर्ग की मौत पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में हुई मौत उनकी मौत का कारण अधिकारिक रिपोर्ट में समुद्र डूबना बताया गया है. लेकिन उनके परिवार को मौत की पीछे किसी साजिश का अंदेशा है. जुबीन परिवार ने असम आपराधिक जांच विभाग (CID) में एक ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत गर्ग की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग, उनकी भाभी पामी बरठाकुर और उनके चाचा मनोज बोरठाकुर की ओर से दर्ज कराई गई है.

घटना के समय वे नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के लिए सिंगापुर गए थे, जहां वे 20 सितंबर को परफॉर्म करने वाले थे. उनकी पत्नी गरिमा सैकिया ने कहा कि यह स्कूबा डाइविंग दुर्घटना नहीं थी, बल्कि दोस्तों के साथ तैरते समय हुई है. बता दें, सिंगापुर में ऑटोप्सी और असम में दूसरा पोस्टमॉर्टम भी डूबने को ही कारण मानता है, जिसमें कोई फाउल प्ले नहीं पाया गया है.

मैनेजर के खिलाफ परिवार की शिकायत

सिंगर के परिवार ने उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत पर लापरवाही का आरोप लगाए हैं. उनके खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करा दी गई है. सूत्रों के मुताबिक शिकायत में सिंगापुर यात्रा में शामिल सभी सदस्यों का भी जिक्र है, जिनमें सिंगापुर में रहने वाले असमिया लोग भी शामिल हैं जिन्होंने गर्ग को यॉट पार्टी में आमंत्रित किया था.

परिवार ने इस मामले में विस्तृत जांच की मांग की है. खबरों के मुताबिक अधिकारियों ने शिकायत दर्ज कर ली है और CID जल्द अपनी जांच शुरू करेगी.

6 अक्टूबर तक का दिया समय

सूत्रों के हवाले से बताया कि जुबीन की मौत की जांच कर रही, स्पेशल टीम (SIT) ने फेस्टिवल के आयोजक और गर्ग के मैनेजर को 6 अक्टूबर तक जांच में शामिल होने के लिए समन जारी किया है. गर्ग के साथ मिनी शिप पर मौजूद असम के एक दर्जन अन्य लोगों को भी जांच में शामिल होने के लिए समन जारी किया गया है.

इस मामले पर असम के मुख्यमंत्री ने कहा, “हमने उन्हें 6 अक्टूबर तक का समय दिया है. समन सिंगापुर स्थित भारतीय दूतावास के जरिए भेजे गए हैं. सिद्धार्थ सरमा और श्यामकानु महंत के खिलाफ इंटरपोल के माध्यम से लुकआउट नोटिस पहले ही जारी किए जा चुके हैं ताकि उन्हें किसी अन्य देश में भागने से रोका जा सके.”

कैसे हुई थी जुबीन की मौत?

52 साल के सिंगर जुबीन र्गर की पिछले हफ्ते सिंगापुर में समुद्र में तैरने गए थे, जहां उनकी पानी में डूबने से मौत हो गई. वह 20 सितंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में शामिल होने के लिए सिंगापुर गए थे. हालांकि, गायक की मौत के बाद इस दावे को खारिज किया गया है और मौत की वजह की जांच हो रही है.

About admin

admin

Check Also

मुख्यमंत्री ने धुले में बीजेपी के चार पार्षदों के निर्विरोध निर्वाचित होने पर मतदाताओं को धन्यवाद दिया.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आगामी नगर निकाय चुनावों में सत्तारूढ़ ‘महायुति’ की 68 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *