Breaking News

सिकंदर: सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘सिकंदर’ ईद के मौके पर 30 मार्च को रिलीज होगी, फिल्म ‘सिकंदर’ का ट्रेलर 23 मार्च को ही रिलीज की गई थी, सलमान और रश्मिका की केमिस्ट्री काफी शानदार

साल 2024 में बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी. हालांकि, इतने लंबे इंतजार के बाद अब एक्टर अपनी फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘सिकंदर’ इस ईद के मौके पर यानी 30 मार्च को रिलीज होने वाली है. हालांकि, फिल्म ‘सिकंदर’ का ट्रेलर 23 मार्च को ही रिलीज की गई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है. हाल ही में इस फिल्म का एक नया गाना भी रिलीज किया गया है, जिसमें सलमान और रश्मिका की केमिस्ट्री काफी शानदार नजर आ रही है.

एआर मुरुगादास की डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सिकंदर’ का नया गाना हम आपके बिना अब रिलीज हो गया है. लोग इस गाने को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं, हालांकि गाने के साथ ही वो स्टार्स की जोड़ी के तौर पर भी काफी प्यार दे रहे हैं. इस गाने से पहले भी ‘सिकंदर’ फिल्म का और भी गाना सामने आ चुका है, जिसमें जोहरी जबीं बम बम भोले और ‘सिकंदर’ नाचे का नाम शामिल है. फिल्म के ट्रेलर के दौरान ये दिखाया गया है कि रश्मिका की डेथ हो जाती है.

अरिजीत सिंह की आवाज में है गाना

हम आपके बिना गाना सलमान और रश्मिका के बीच उसी पल को दिखाता है, जिसमें वो दोनों ही साथ में खुशी के पल बिताते हैं. अरिजीत सिंह की आवाज में ये गाना एक तरफ रोमांटिक फील देता है, तो वहीं दूसरी तरफ ये किसी शख्स के खोने तो भी दिखाता है. दोनों ही इमोशन को इस गाने के जरिए बखूबी दिखाया गया है. हालांकि, फिल्म की झलकियां सामने आने से पहले लोग सलमान खान और रश्मिका की जोड़ी को लेकर अलग-अलग तरह की टिप्पणियां कर रहे थे. इसकी वजह दोनों स्टार्स के बीच उम्र का फासला है.

Salman Khan Sikandar New Song Hum Aapke Bina Release Rashmika Mandanna (1)

लोगों को पसंद आई केमिस्ट्री

हालांकि, लोगों ने जब दोनों को साथ में देखा, तो उन्हें दोनों की जोड़ी और उनके बीच की केमिस्ट्री काफी पसंद आई है. अब बड़े पर्दे पर दोनों को ही देखना काफी मजेदार होने वाला है. इस फिल्म में कमाल के एक्शन सीन्स होने वाले हैं. जिसके लिए सलमान खान के फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में सलमान और रश्मिका के अलावा सत्यराज और काजल अग्रवाल भी शामिल हैं. फिल्म में इतनी जबरदस्त कास्ट होने की वजह से ‘सिकंदर’ से लोगों को काफी उम्मीदें हैं.

About admin

admin

Check Also

भारत सरकार द्वारा सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारत ने सिंधु जल संधि स्थगित करके यह साफ कर दिया कि अब खून और पानी साथ नहीं बह सकते।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *