एक्स्ट्रा मैरिटल होना आज की तारीख में कोई नई बात नहीं है. कई ऐसे मामले अक्सर सामने आते रहते हैं, जहां पति या पत्नी अपने-अपने पार्टनर को धोखा देकर कहीं और अफेयर चला लेते हैं. उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से भी ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां 40 साल की महिला को 24 साल के युवक से प्यार हो गया. महिला के एक पति और 4 बच्चे भी हैं. फिर भी उनकी परवाह किए बिना वो आशिक के साथ भाग गई.
पति को जब इसकी भनक लगी तो वो दौड़ा-दौड़ा थाने पहुंचा. तब महिला भी वहां पहुंची. उसने कहा- साहब! मैंने अपने बॉयफ्रेंड से कोर्ट मैरिज कर ली है. अब मैं इसके साथ ही रहूंगी. यह सुनकर पति हैरान रह गई. फिर पति ने जो कुछ भी कहा उसे सुन पुलिस दंग रह गई.
मामला भवानीगंज थानाक्षेत्र के एक गांव का है. यहां 4 बच्चों की मां ने अपने पति को छोड़कर आशिक के साथ शादी कर ली. जानकारी के अनुसार, महिला और लड़के का 4 साल से अफेयर चल रहा था. पति कमाने के लिए मुंबई में रहता था. जब उसे बीवी के अफेयर की भनक लगी तो गांव लौटा. जिसके बाद महिला को आशिक से मिल नहीं पा रही थी. उसे पति रोड़ा लगने लगा. फिर एक दिन वो महिला आशिक के साथ भाग गई. मगर न जाने उसके मन में क्या ख्याल आया कि वो वापस पति के पास लौट आई. पति को लगा कि शायद सब सही हो गया है. लेकन वो गलत था.
दोबारा भाग गई आशिक के साथ
कुछ महीने साथ रहने के बाद महिला फिर से अपने पति और 4 बच्चों को छोड़कर आशिक के साथ चली गई. इसके बाद पति ने मामले की शिकायत थाने में की. पुलिस ने तब पति-पत्नी को थाने बुलाया. इस दौरान महिला ने पुलिस को कोर्ट मैरिज करने की जानकारी दी और कहा कि वह अपने आशिक के साथ रहना चाहती है. तब पति ने कहा- साहब इसे जिसके साथ रहना है, रहने दो. कहीं ये मुझे जहर न खिलाकर मार डाले. इसलिए ये जो कुछ भी करना चाहती है, इसे करने दो. मैं अपने चारों बच्चों को अकेले ही पाल लूंगा. ये सुनकर पुलिस भी दंग रह गई कि कोई पति इतनी आसानी से पत्नी को किसी और के साथ कैसे जाने दे सकता है. मगर फैसला पति का था तो उन्होंने महिला को उसके आशिक के साथ जाने दिया. इधर, ये मामला अब हर कहीं चर्चा का विषय बना हुआ है.