महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे पर कॉमेडियन कुणाल कमरा के वीडियो के बाद से बवाल मचा है. कमरा ने उपमुख्यमंत्री को कथित तौर पर शिवसेना को तोड़ने को लेकर तंज कसा है. कॉमेडियन ने शिंदे को इसके लिए गद्दार तक कहा है. शिवसेना (यूबीटी) भी इसके आड़ में एकनाथ शिंदे पर हमला कर रही है. वहीं, अब शिवसेना (शिंदे) नेता संजय निरुपम ने पलटवार किया है.
‘महाराष्ट्र चुनाव में उनका ‘पानीपत’ कैसे हुआ’
संजय निरुपम ने कमरा के वीडियो को लेकर शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बची हुई शिवसेना ने हमारी असली शिवसेना को गद्दार कहा है. लेकिन संजय राउत को यह स्वीकार करना चाहिए कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनसीपी, शिवसेना और बीजेपी को जनता का अपार आशीर्वाद मिला और यह एक ऐतिहासिक जीत थी.
19 जून 1966 को हुई थी शिवसेना की स्थापना
बालासाहेब ठाकरे ने 19 जून 1966 को शिवसेना की स्थापना की थी. वहीं, जून 2022 में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की अगुवाई में 50 विधायकों ने उद्धव ठाकरे से बगावत कर दी. जिसके बाद 30 जून 2022 को बीजेपी और एनसीपी (अजित) के सहयोग से एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र में सरकार बनाई. एकनाथ शिंदे सरकार में मुख्यमंत्री बने और बीजेपी नेता देवेंद्र फडनवीस और अजित पवार डिप्टी सीएम बने.
पहली बार पिछले साल महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना के दोनों धड़ों ने आमने-सामने थी. चुनाव में बीजेपी, एनसीपी (अजित) और शिवसेना (शिंदे) की महायुति गठबंधन की सरकार बनी. बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें हासिल हुई और फडणवीस सीएम और शिंदे और अजित उनके डिप्टी बने. महाराष्ट्र की कुल 288 सीटों में बीजेपी नीत महायुति गठबंधन को कुल 235 सीटों पर जीत मिली
RB News World Latest News