बांग्लादेश में जारी हिंसक प्रदर्शन के कारण अब देश के अल्पसंख्यकों में भी डर बैठ गया है। कई हिंदू मंदिरों में नुकसान की घटनाएं भी सामने आई हैं जिस कारण समुदाय चिंता में है। इस बीच बांग्लादेश की सेना की ओर से हिंदू अल्पसंख्यकों, मंदिरों और अन्य अल्पसंख्यकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। अल्पसंख्यकों को निर्देश दिया गया है कि देशभर में वे अगर किसी भी हमले या किसी प्रकार के खतरे में हैं तो इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
4 हिंदू मंदिरों को नुकसान
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को उपद्रवी भीड़ ने भारतीय सांस्कृतिक केंद्र में तोड़फोड़ की है। इसके अलावा देशभर में चार हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों और समुदाय के नेताओं ने इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हालात बेकाबू हैं। उपद्रवियों की भीड़ ने प्रधानमंत्री आवास को भी लूट लिया है।
सेना ने जारी किया हेल्पलाइन
दिनाजपुर
- लेफ्टिनेंट कर्नल रौशनुल इस्लाम
- 01769682454
मेमेन्सिंघ
- कैप्टन फैसल
- 01769208174
सिराजगंज
- कैप्टन शुदिप्तो
- 01769510524
रामपुरा
- सीओ- लेफ्टिनेंट कर्नल रहगीर अल शाहिद,
- 01769053150
रंगपुर
- कैप्टन अशरफ
- 01615332446
रंगपुर
- कैप्टन मारिज
- 01745207469
किशोरगंज (भैरब)
- 01769202354
- कैप्टन रेहान
- सहायक: 01769202366
जेस्सोर
- कैप्टन सब्बीर
- 01886-910514
राजबरी
- कैप्टन एनाम
- 01795-615950
ढाका (जत्राबारी)
- कैप्टन हेमल
- 01766162077
उत्तरा, हवाई अड्डा, डायबारी
- सीओ: 01769024280
- सहायक: 01769024284
- कैप्टन सज़ाद (परवेज़):01769510457
कॉक्स बाज़ार
- कैप्टन मुजतहिद
- 01769119988
ठाकुरगाँव
- लेफ्टिनेंट फैज़ -01769510866
- कैप्टन मोहताशिम -01769009855
मीरपुर क्षेत्र
- कैप्टन महमूद: 01833585736
- 01769024256
- सहायक: 01769024254
ढाका के लिए
1. कैप्टन सैकत: 017 6951 0515 (मोहम्मदपुर)
2. कैप्टन रिदनान सालेह: +880 16 4196 8237 (मोहम्मदपुर)
3. कैप्टन आशिक: +880 17 3899 8458 (सेगुनबागीचा)
4. कैप्टन अबरार: +880 17 4156 9832 (उत्तरा)
5. कैप्टन अतहर इश्तियाक: +880 17 6951 1144 (मीरपुर)
6. कैप्टन ज़राफ: 01708375371 (स्टेडियम, पोल्टन)
7. कैप्टन नसीफ: +880 17 6951 0803 (बारीधरा)
8. लेफ्टिनेंट इमरुल 81: +880 17 0526 0019 (अग्रगांव)
9. एडजस्ट 21 इंजीनियरिंग बीएन: 01769013094 (गुलशन/बनानी)
10. कैप्टन शिहाब: 017 6604 7323 (मोतीझील, बांग्लादेश बैंक KPI)
बांग्लादेश छूटा… अब कहां जाएंगी शेख हसीना? ब्रिटेन सरकार ने शरण देने की अभी नहीं दी हरी झंडी!
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसी के साथ 15 साल से चले आ रहे शेख हसीना सरकार का अंत हो गया। पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत आ पहुंचीं। गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स बेस में शेख हसीना ने एनएसए चीफ अजीत डोभाल से मुलाकात की। शेख हसीना अभी दिल्ली के पास हिंडन एयरफोर्स के सेफ हाउस में मौजूद हैं। सूत्रों के अनुसार, शेख हसीना का लंदन जाने का कार्यक्रम है, फिलहाल ब्रिटेन ने शेख हसीना को शरण देने के मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है। लंदन आने की हरी झंडी नहीं दी गई है।
संसद में आज विदेश मंत्री दे सकते हैं बयान
वहीं, बांग्लादेश के हालातों पर भारत अपनी नजर बनाए हुए है। विदेश मंत्री एस जयशंकर आज संसद में बयान दे सकते हैं। शेख हसीना के इस्तीफे के बाद पीएम मोदी ने CCS की बैठक की। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और NSA चीफ अजित डोभाल भी मौजूद रहे। पड़ोसी देश में तख्तापलट के बाद बांग्लादेश बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है।
बांग्लादेश में बनेगी अब अंतरिम सरकार
शेख हसीना के इस्तीफा देने और बांग्लादेश छोड़ने के बाद सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमान ने सोमवार को कहा कि अंतरिम सरकार तत्काल प्रभाव से कार्यभार संभालेगी। उन्होंने नागरिकों से सेना पर अपना भरोसा बनाए रखने को भी कहा है।
बनाए रखें शांति, सेना ने की लोगों से अपील
सेना अध्यक्ष जमान ने कहा, ‘मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि आप थोड़ा धैर्य रखें, हमें कुछ समय दें और हम सब मिलकर सभी समस्याओं का समाधान कर पाएंगे। हिंसा के रास्ते पर वापस न जाएं। शांतिपूर्ण तरीके अपनाएं।’
बांग्लादेश में हुए प्रदर्शन में मारे गए 300 लोग
सरकारी नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ कई सप्ताह तक चले विरोध प्रदर्शनों के बाद देशव्यापी अशांति फैल गई थी। इसके बाद हसीना ने इस्तीफा दे दिया। सरकार द्वारा प्रदर्शनों पर की गई कार्रवाई में 300 लोग मारे गए और हजारों लोग घायल हो गए हैं।