Breaking News

मुजफ्फरनगर जिले में शादी समारोह के दौरान दो समूहों के बीच झड़प में सात लोग के घायल, पुलिस ने 15 से अधिक पर मामला दर्ज किया

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक बार फिर से तनाव की खबर सामने आ रही है। जिले के एक गांव में गुरुवार को एक शादी समारोह के दौरान पटाखे जलाने को लेकर विवाद हो गया है। इस कारण दो समूहों के बीच झड़प की खबर सामने आई है। इस झड़प में कम से कम 7 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई हैं। वहीं, पुलिस ने इश झड़प के मामले में 15 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आइए जानते हैं मुजफ्फरनगर की इस घटना के बारे में सबकुछ।

पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये पूरी घटना मुजफ्फरनगर जिले के तितावी इलाके के सैदपुर गांव का है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया है कि इस घटना को लेकर 15 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसके साथ ही कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है।

क्यों शुरू हो गई झड़प?

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ग्रामीण आदित्य बंसल ने घटना के कारणों के बारे में भी जानकारी दी है। उन्होंने कहा- ‘‘विवाद तब शुरू हुआ जब विकास कश्यप की शादी में पटाखे जलाए गए, जिससे स्थानीय समुदाय के साथ तनाव पैदा हो गया। कुछ लकड़ी के ढांचों में आग लग गई जिससे हिंसक झड़प हो गई और समुदाय के सदस्यों ने शादी समारोह में हमला कर दिया।’’

अतिरिक्त पुलिस बल तैनात 

पुलिस ने मुजफ्फरनगर के तितावी इलाके के सैदपुर गांव में दो समूहों के बीच हुई इस झड़प के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया। इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है। (इनपुट: भाषा)

About admin

admin

Check Also

सीएम योगी -“प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत की कर व्यवस्था एक नए युग में प्रवेश कर रही, अब GST में 5 और 18% के केवल दो प्रमुख स्लैब होंगे…

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी सुधारों पर कहा कि इससे देश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *