सीहोर: एमपी के सीहोर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पति को दूसरी महिला के साथ कार में घूमते हुए पकड़ लिया। इसके बाद महिला ने कार को रोकने की कोशिश की। इसके लिए महिला कार के सामने तक आ गई, लेकिन इसके बावजूद उसका पति नहीं रुका। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पति, अपनी पत्नी को कार से धक्का मारते हुए आगे बढ़ जाता है। वहीं पुलिस इस मामले को लेकर जांच करने की बात कह रही है। पुलिस का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है, जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
पति को दूसरी महिला के साथ पकड़ा
दरअसल, पूरा मामला सीहोर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टैंड का है। यहां एक शख्स अपनी कार में बैठकर किसी महिला के साथ घूम रहा था। इसी बीच अचानक उसकी पत्नी की निगाह उस पर पड़ गई। पत्नी ने अपने पति को कार में दूसरी महिला के साथ देखा तो उसका पारा हाई हो गया। इसके बाद महिला ने कार को रुकवाने का प्रयास किया। वहीं पत्नी को देखकर पति दंग रह गया और उसे कार में बैठी महिला के कहने पर कार को आगे बढ़ा दिया। पति को रोकने के लिए महिला कार के सामने आ गई। पत्नी के कार के सामने आने के बाद भी पति नहीं रुका और कार की स्पीड तेज कर दी।
रोकने पर कार से मारी टक्कर
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पति, अपनी पत्नी को कार से धक्का मारते हुए आगे बढ़ जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीहोर के बस स्टैंड पर पत्नी ने अपने पति को किसी अन्य महिला के साथ घूमते हुए देख लिया। इसके बाद तो बीच बाजार में ही बवाल खड़ा हो गया। पत्नी से अन्य महिला को छिपाने के चक्कर में पति ने कार से अपनी ही पत्नी को धक्का दे दिया और मौके से फरार हो गया। इस दौरान वहां पर मौजूद पब्लिक तमाशा देखती रही और ट्रैफिक पुलिस ने भी पत्नी की कोई मदद नहीं की।