Delhi Seelampur Murder Case: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 वर्षीय लड़के की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सीलमपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज लिया है. हमलावरों की गिरफ्तार के लिए कई टीमें गठित की गई हैं. घटना के बाद पीड़ित के नाराज परिजनों ने सड़क जाम कर लगा दिया है. इलाके में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर तैनात हैं.
मृतक के परिवार और स्थानीय लोगों ने घटना के पीछे गंभीर आरोप लगाए हैं, जिनमें बदले की मांग से लेकर पुलिस पर पक्षपात के आरोप तक शामिल हैं. इलाके की संवेदनशीलता को देखते हुए भारी संख्या में सुरक्षा बलों के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात कर दिए गए हैं.
मौत के बदले मौत चाहिए- परिजन
मृतक कुणाल की मां परवीन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका बेटा दूध और समोसे लेने निकला था. कुछ ही देर में हत्या की सूचना मिली. उन्होंने साहिल और गुसरा नाम के दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि पुलिस ने पहले भी आरोपियों को पैसे लेकर छोड़ दिया था.
मां परवीन ने कहा, “मेरा बेटा किसी से नहीं लड़ता था, उसे घेरकर मारा गया. लड़की भी साथ थी. पहले भी एक लड़की तमंचे के साथ पकड़ी गई थी लेकिन उसे छोड़ दिया गया. पुलिस कुछ नहीं करती. अब मौत के बदले मौत चाहिए.” भगवान देवी ने आरोप लगाया कि उनका पूरा परिवार आरोपियों के निशाने पर रहा है. हमारे 7 लोगों को मारा जा चुका है. दोषियों को फांसी होनी चाहिए. स्थानीय लोगों ने सीलमपुर में यूपी मॉडल लागू करने की मांग की है.
आरोपियों के घर पर चले बुलोजर- परिजन
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इलाके में चौपाल लगाकर अपनी नाराजगी जताई है. लोगों का कहना है कि इलाके में लगातार हो रहे अपराधों से पलायन का माहौल बन गया है. अगर यही चलता रहा तो यह इलाका बांग्लादेश, बंगाल या कश्मीर बन जाएगा. यहां सिर्फ 3 ही परिवार बचे हैं. जो गलत लोग हैं, उन पर योगी मॉडल के तहत बुलडोजर चलना चाहिए.
स्थानीय निवासी राजेश, बंटी और कौशल मिश्रा समेत कई लोगों ने कहा, “इलाके में गुंडों का आतंक बढ़ता जा रहा है और किरायेदारों में से कुछ असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ रहे हैं. हम सनातन धर्म के लोग हैं. हमें टारगेट किया जा रहा है. मकान बिक रहे हैं, लोग पलायन कर रहे हैं. बेटियों को खुलेआम छेड़ा जा रहा है.”
अभी तक कोई गिरफ्तार नहीं
सीलमपुर हत्याकांड के मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि CCTV फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.