जनपद जालौन में बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से एस०आई०एस० इंडिया लिमिटेड, चित्रकूट द्वारा जनपद जालौन के सभी विकास खंडों में सुरक्षा जवानों की भर्ती के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिला विकास अधिकारी निशांत पाण्डेय ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह भर्ती अभियान 8 सितंबर 2025 से शुरू होकर 27 सितंबर 2025 तक चलेगा, जिसमें सभी नौ ब्लॉकों के इच्छुक युवा भाग ले सकेंगे।
ब्लॉक-वार भर्ती कार्यक्रम:
यह भर्ती शिविर प्रत्येक विकास खंड में दो-दो दिनों के लिए आयोजित किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार अपने नजदीकी ब्लॉक में जाकर पंजीकरण और भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं:
* रामपुरा: 08 से 09 सितंबर 2025
* कुठौंद: 10 से 11 सितंबर 2025
* माधौगढ़: 12 से 13 सितंबर 2025
* कोंच: 15 से 16 सितंबर 2025
* जालौन: 17 से 18 सितंबर 2025
* नदीगांव: 19 से 20 सितंबर 2025
* डकोर: 22 से 23 सितंबर 2025
* महेवा: 24 से 25 सितंबर 2025
* कदौरा: 26 से 27 सितंबर 2025
जिला विकास अधिकारी ने बताया कि यह भर्ती सीधे विकास खंड परिसर में की जाएगी ताकि ग्रामीण युवाओं को शहर तक न आना पड़े। यह अवसर उन सभी युवाओं के लिए है जो सुरक्षा क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि पर अपने ब्लॉक में पहुंचना होगा।
Reporter-Jagbhan Pal