Breaking News

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया, आतंकियों का एक दल एलओसी पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था.

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. बताया जा रहा है कि कल यानी गुरुवार शाम आतंकियों का एक दल एलओसी पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था. मगर सुरक्षाबलों ने सीमा पार से इस घुसपैठ को नाकाम कर दिया और तीनों आतंकियों को मार गिराया.

दरअसल, पुंछ में एलओसी पर खड़ी खड़माल क्षेत्र में तैनात सेना के जवानों ने कुछ हलचल देखी. घुसपैठ की आशंका को भांपकर जवानों ने आसपास की सुरक्षा चौकियों को अलर्ट किया और जैसे ही आतंकी दिखे तो उन पर फायरिंग की गई. सूत्रों के अनुसार, इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को अब तक मार गिराया है और अभी भी इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन जारी है.

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में गोलीबारी

इससे पहले 24 जनवरी की रात को कठुआ में गोलीबारी हुई थी. कुछ आतंकियों की छिपे होने की आशंका के बाद आधी रात को बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया. जवानों ने रात करीब डेढ़ बजे संदिग्ध आतंकियों की गतिविधियां महसूस की. इसके बाद सेना ने गोलीबारी शुरू कर दी. दोनों तरफ से करीब आधे घंटे तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही. हालांकि, इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं थी. अधिकारियों ने बताया कि तीन आतंकी थे, जो कार्रवाई के बाद पास के जंगल की तरफ भाग गए.

JK में करीब 25 ठिकानों पर छापेमारी

पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में पुलिस और सेना ने मिलकर एक्टिव आतंकवादियों और उनके परिवार के करीब 25 ठिकानों पर छापेमारी की है. इस दौरान टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की. यह कार्रवाई एनआईए कोर्ट से मिले वारंट के आधार पर की गई थी. राजौरी, नौशेरा, थाना मंडी, धार हाल, कोटरंका, बुधल, मंजाकोट और छिंगस सहित विभिन्न इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था

About Tarik

Tarik
Additional Reporter Mo. No.-: 9628010100 Gmail Id:-Traijeans9628@gmail.com Contact for Advertisement. Contact for news update at your location. We are with you 24×7 hours.

Check Also

Indian Deportation: अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे प्रवासी भारतीयों के डिपोर्टेशन पर संसद में खूब हल्ला हुआ, विपक्षी नेताओं ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से कई सवाल पूछे…..’कोलंबिया ने आंख दिखा दी’

Indian Deportation: संसद में गुरुवार (6 फरवरी) को पूरे दिन अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीयों का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *