एक्टर सयाजी शिंदे ने अपनी राजनीतिक पारी का आगाज किया है. कई बॉलीवुड और टॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके सयाजी ने अजित पवार की एनसीपी का दामन थामा है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले ये ज्वाइनिंग हुई है, ऐसे में क्या सयाजी शिंदे चुनाव भी लड़ते हैं, इसकी तस्वीर आने वाले दिनों में साफ हो सकती है.
डिप्टी सीएम और एनसीपी के अध्यक्ष अजित पवार ने मीडिया की मौजूदगी में सयाजी शिंदे को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ बैठक के बाद सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी.
क्या अजित पवार नाराज हैं, जब मीडिया ने उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने इसका दिलचस्प जवाब दिया. उन्होंने कहा कि ये सवाल उनसे पूछा जाए जिसने बताया है कि वो नाराज हैं.
अजित पवार ने कहा, “सब ठीक है. महाराष्ट्र कैबिनेट बैठक में विवाद की अटकलें बेबुनियाद हैं.” दरअसल, विपक्ष ने दावा किया कि पवार बीच मीटिंग से ही निकल गए थे.
शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, “मेरी जानकारी में 10-15 मिनट में दादा वहां से निकल गए. ऐसा किसी मंत्रिमंडल बैठक में नहीं होता कि उपमुख्यमंत्री बैठक से निकल जाएं.”
बता दें कि महाराष्ट्र में अजित पवार, बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना गठबंधन में चुनाव लड़ेगी. लोकसभा चुनाव में इन तीनों दलों को विपक्षी गठंबधन महाविकास अघाड़ी ने झटका देते हुए ज्यादा सीटों पर बाजी मारी. इसका एक बड़ा कारण एनडीए के घटक दलों में देरी से सीटों का बंटवारा फाइनल होना बताया गया.
ऐसे में अजित पवार चाहते हैं कि समय रहते हुए सीटों का बंटवारा हो जाए ताकि लोकसभा चुनाव जैसा खामियाजा न भुगतना पड़े. अजित पवार की पार्टी लोकसभा चुनाव में एक सीट ही जीत पाई. उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार भी चुनाव हार गईं.