Breaking News

Saudi Arabia: सऊदी अरब ने हज को लेकर बड़ा फैसला किया, बच्चों की हज में एंट्री बैन

Saudi Arabia Ban on children’s Hajj pilgrimage: सऊदी अरब ने हज को लेकर इस बार बड़ा फैसला किया है. सऊदी अरब के नए फैसले के मुताबिक अब बच्चों की हज में एंट्री बैन कर दी गई है. सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि हज के दौरान हर साल बढ़ती भीड़ को लेकर ये फैसला लिया गया है. बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें हज करने से रोका गया है.

सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्रालय का कहना है कि 2025 में उन्हीं लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी, जो पहली बार हज करने आए हैं. बच्चों पर बैन भी इसी वजह से लगाया है कि उन्हें भीड़ भाड़ में होने वाली परेशानी से बचाया जा सके. हज 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं.

Nusuk app के जरिए करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन 
सऊदी अरब के नागरिक और वहां रहने वाले Nusuk app के जरिए या ऑफिशियल ऑनलाइन पोर्टल के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.आवेदकों को अपनी जानकारी सत्यापित कराने के साथ ही उनके साथ यात्रा करने वाले का भी पंजीकृत करना होगा.

किन-किन देशों पर होगा असर
सऊदी अरब के नए वीजा नियमों से अल्जीरिया, बांग्लादेश, मिस्त्र, इथोपिया, भारत, इंडोनेशिया,इराक, जॉर्डन, मोरक्को, नाइजीरिया, पाकिस्तान, सूडान, ट्यूनीशिया और यमन पर देश प्रभावित होंगे.

सऊदी अरब की सरकार ने इन देशों के साथ पर्यटन, व्यापार और पारिवारिक यात्राओं के लिए एक साल के मल्टीपल एंट्री वीजा को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया है. नए नियमों के तहत, इन देशों के लोग केवल सिंगल एंट्री वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो कि 30 दिनों के लिए वैलिड होगा.

सऊदी अरब हज और उमरा को लेकर अपने नियमों में बदलाव करता रहता है. 2024 में सऊदी अरब ने उमरा के दौरान ग्रेट ग्रैंड मस्जिद के पास भीड़ जुटने के कारण फोटोग्राफी से लोगों को बचने की सलाह दी थी. मंत्रालय ने बिना परमिशन किसी की फोटो लेने और ज्यादा देर तक ग्रेट ग्रैंड मस्जिद के पास फोटोग्राफी करने से बचने को कहा था.

About admin

admin

Check Also

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को अपनी ही एक कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी एक्सएआई को बेच दिया

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क अपने अतरंगी फैसलों के लिए जाने जाते हैं। अब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *