Sarkari Naukri: अगर आप पुलिस विभाग में नौकरी की खोज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। पंजाब पुलिस भर्ती बोर्ड ने पंजाब पुलिस के जिला और सशस्त्र कोर में कांस्टेबल के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। हालांकि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। एक बार शुरू होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। नोटिफिकेशन में दिए गए विवरण के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 14 मार्च से शुरू होगी। वहीं, इन पदों के लिए उम्मीदवार 4 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे, जो कि इसके लिए लास्ट डेट है।
