Sanwaliya Seth Temple Donation: मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से 29 करोड़ 09 लाख 63 हजार 292 रिकॉर्ड भेंट राशि निकली है. प्रतिमाह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को ठाकुरजी का भंडार खोला जाता है, लेकिन इस बार होलिका रोपण होने से चतुर्दशी को ठाकुरजी का भंडार नहीं खोला गया था, जो गुरुवार को होलिका दहन के दिन डेढ़ महीने में खोला गया.
भंडार से प्राप्त राशि की गणना गुरुवार (20 मार्च) को पहले दौर के रूप में की गई. पहले चरण में 7 करोड़ 55 लाख, दूसरे चरण में ठाकुरजी के भंडार से 4 करोड़ 97 लाख 20 हजार, तीसरे चरण की गणना में 4 करोड़ 72 लाख 75 हजार, चौथे चरण की गणना में 4 करोड़ 75 लाख 20 हजार और अंतिम पांचवें चरण की गणना में ठाकुरजी के भंडार से 2 करोड़ 44 लाख 79 हजार 700 रुपए की राशि प्राप्त हुई.
कितना आया सोना-चांदी?
वही भेंट कक्ष 4 करोड़ 64 लाख 68 हजार 592 की राशि के साथ ही भंडार दान पेटी से 350 ग्राम सोना, 67 किलो 150 ग्राम चांदी, भेंट कक्ष कार्यालय से 783 ग्राम सोना, 68 किलो 152 ग्राम चांदी के निकले आभूषण निकले. इस बार भंडारे और भेंट कक्ष से निकली राशि रिकॉर्ड मानी जा रही है.
देश-दुनिया से आते हैं श्रद्धालु
मंदिर की कार्यपालक अधिकारी और अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रभा गौतम ने बताया कि इस बार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से 29 करोड़ से ज़्यादा की धनराशि और साथ सोने और चांदी के आभूषण भी बड़ी मात्रा में मिले है. उन्होंने बताया कि इस मंदिर की वैश्विक पहचान है जिसकी वजह से राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और महाराष्ट्र समेत देश दुनिया के श्रद्धालु यहां लगातार आते हैं. इसकी वजह से यहां के चढ़ावे में भी काफी वृद्धि देखने को मिल रही है .
सांवलिया सेठ की महिमा लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके फलस्वरूप देश के कोने कोने से श्रद्धालु सावरा सेठ के दर्शन करने पहुंचते है. इसी वजह से यहां चढ़ावा भी बेशुमार आता है.