Breaking News

Sambhal: संभल CO अनुज चौधरी ने कहा अगर होली पर कोई उपद्रवी गलत कार्य करता हुआ पाया जाता है तो उसे बक्शा नहीं जायेगा, जुमा साल में 52 बार, होली एक बार

UP: रमजान मुस्लिमों का पाक महीना है और इस बार रमजान का दूसरा जुमा 14 फरवरी को है और इसी दिन होली भी है. होली और जुमा एक तारीख को पड़ने को लेकर संभल के सीओ अनुज चौधरी का एक बयान सामने आया है, जिसमें वह उपद्रवियों को चेतावनी दे रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने मुस्लिम समुदाय से इतना तक कह दिया है कि रंग से दिक्कत है तो घर से न निकलें.

संभल सीओ अनुज चौधरी ने कहा- “जुमा साल में 52 बार आता है, होली साल में 1 बार आती है. मुस्लिम समुदाय के लोगों को यदि ये लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो उस दिन घर से न निकलें. अगर होली के त्यौहार पर कोई उपद्रवी गलत कार्य करता हुआ पाया जाता है तो उसकी बक्शीश नहीं होगी. संभल में हम शांति व्यवस्था बिगड़ने नहीं देंगे.”

सीएम अनुज चौधरी ने कहा कि अगर  होली के दिन घर से बाहर निकल रहे हैं तो उनका इतना बड़ा दिल होना चाहिए कि सभी एक जैसे हैं रंग तो रंग है. जिस तरह मुस्लिम समुदाय पूरे साल ईद का इंतजार करता है उसी तरह से होली का भी इंतजार हिंदू पक्ष करता है. होली रंग डालकर मिठाई खिलाकर मनाई जाती है और ईद में भी लोग सेवइयां बनाते हैं और एक-दूसरे के यहां जाते हैं. इसलिए आप एक-दूसरे का सम्मान करें.

संभल सीएम अनुज चौधरी अपने बयानों और अपने काम को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. संभल हिंसा के दौरान भी उनका एक अलग अंदाज देखने को मिला था. इस दौरान उनकी कार्यशैली पर भी सवाल उठे थे. अब उनके इस बयान ने भी एक अलग माहौल बना दिया है.

बता दें कि रमजान का पवित्र महीना इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 2 मार्च 2025 से शुरू हुआ है और इस महीने में चार जुमा होंगे. रमजान का पहला जुमा (शुक्रवार) 7 मार्च 2025 को है, इसके बाद दूसरा जुमा 14 मार्च 2025, तीसरा जुमा 21 मार्च 2025 और चौथा जुमा 28 मार्च 2025 को है. इन दिनों में मुसलमान विशेष नमाज अदा करते हैं और अल्लाह की इबादत में समय बिताते हैं.

About admin

admin

Check Also

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक को वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में कुछ पार्टी सांसदों की ओर से मतदान किए जाने के विवाद पर पत्र लिख चिंता जताई

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *