Breaking News

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने विधायक पूजा पाल की चिट्ठियों को लेकर पत्रकारों से मदद मांग कहा कि ‘हमारी मदद करो, ये चिट्ठी कौन लिखवा रहा?’

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने विधायक पूजा पाल की चिट्ठियों को लेकर पत्रकारों से मदद मांगी है। उन्होंने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हमारी मदद करो। ये चिट्ठी कौन लिखवा रहा है। कोई डिप्टी सीएम है या कोई बंसल हैं। उन्होंने आगे कहा कि कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री से मिले उसके बाद उसकी जान को खतरा है। एक पाल समाज की बेटी के साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ। हमारे अध्यक्ष जी परिवार से मिलकर न्याय दिलाना चाहते थे। हमें उम्मीद है कि पाल समाज को न्याय मिलेगा।

गायत्री प्रजापति के परिवार पर बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि जब वोट की जरूरत थी, तब मुख्यमंत्री जी ने बुलाया और कहा आप समाजवादी पार्टी के खिलाफ मतदान कर दीजिए। आपके सभी केस वापस हो जाएंगे। हमें उस परिवार से कोई नाराजगी नहीं है। इस सरकार में सबसे ज्यादा दुखी पीडीए समाज के लोग हैं। आज भी प्रजापति जी जेल ने बाहर नहीं हो पाए। आजम खान पर झूठा मुकदमा लगा। उन्हें न्याय मिलेगा। रमाकांत यादव को जेल भेजा। कानपुर से विधायक को जेल भेज दिया।

गुंडाराज पर क्या बोले?

गुंडाराज के खिलाफ कार्रवाई के मामले में अखिलेश ने कहा कि प्रतापगढ़ में माफिया पकड़ा गया उस पर कारवाई नहीं हुई। माफिया सब बीजेपी में हैं। हर क्षेत्र के माफिया बीजेपी में हैं। मुख्यमंत्री जी ने खुद अपने केस वापस लिए। सब माफिया उसी पार्टी में हैं। कोई बहुत खासमखास बीजेपी का है, जो पकड़ा गया। छोटे अफसरों पर कार्रवाई हो रही है। इस सरकार से सिर्फ गरीब लड़ सकता है। वो गाड़ी नहीं पलटाई थी, अपनी सरकार पलटने से बचाई थी। सेटेलाइट से सब देख सकते हैं। कानपुर का मामला है। किसी पर बुलडोजर नहीं चल रहा है। लगता है अमेरिका ने तेल वापस ले लिया, टैरिफ लग गया है। स्कूल बंद होने पर उन्होंने कहा कि शराब की दुकानें ज्यादा खुल रही हैं। सरकार चाहती है कि सब लोग पिएं, पढाई कोई ना करे। 27 हजार प्राइमरी स्कूल बंद पड़े हैं।

बीजेपी से सरकार छीन लेंगे

अखिलेश ने कहा कि इस बार पीडीए के लोग इनकी सरकार छीन लेंगे। जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदते हैं, उनसे कौन गिरता है। याद करिए ईडी किसने बनाया था। ईडी बनाने वाले जेल गए। यूपी के सीएम ने अपने केस वापस लिए। डिप्टी सीएम के केस भी वापस लिए। शाहजहांपुर में जलालाबाद का नाम बदलने पर उन्होंने कहा कि पूरी बीजेपी दुखी है, जो बीजेपी का सदस्य नहीं था। मुख्यमंत्री बन गया। ये सरकार ऐसी है, श्रेय छीन लेती है।

 

अखिलेश ने कहा कि एक झूठ छिपाने के लिए सौ झूठ बोले जा रहे हैं। उसी जिले में बीजेपी की विधायिका ने अपने बूथ पर फर्जी वोट बनवा रखे थे। गोसाईगंज के टाउन एरिया के चुनाव में हजारों नकली आधार कार्ड बनाए थे। बीजेपी किसी की सगी नहीं है। बीजेपी जिससे काम ले लेती है फिर निकाल बाहर करती है। मंत्री जी उन अधिकारियों पर कार्रवाई करेंगे, जिन्होंने गलत वोट बनाए। देखना है किस अधिकारी पर कार्रवाई होती है। एसडीएम, एडीएम या डीएम देखें किस पर कार्रवाई कराते हैं।

बीजेपी को एस्ट्रोनॉमी नहीं एस्ट्रोलॉजी पर भरोसा

बीजेपी के लोग कहते हैं, सबसे पहले हमारे भगवान हनुमान जी अंतरिक्ष में गए थे। हम तो मानते हैं कि सभी भगवान अंतरिक्ष में रहते हैं। ये एस्ट्रोनॉमी पर नहीं एस्ट्रोलॉजी पर भरोसा करते हैं। सैद्धांतिक यही है कि इंडिया गठबंधन मजबूत है। सभी रीजनल पार्टियां सब मिलकर इंडिया गठबंधन को मजबूत बनाना चाहती हैं। किसानों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि खाद कहीं नहीं मिल रही है। खाद बोरी में चोरी हो रही है। बोरी की चोरी कई वर्षों से हो रही है। बाढ़ में नुकसान की भरपाई भी नहीं कर रही है। मुख्यमंत्री कमाल के हैं। हेलिकॉप्टर से मक्का देखने गए थे। शुभांशु शुक्ला से मुलाकात पर कहा कि उनसे समय लेकर मिलेंगे। अंतरिक्ष की बहुत बात पूछनी है।

About Manish Shukla

Manish Shukla
मैं मनीष शुक्ला RBNEWS PVT LTD नेटवर्क में मुख्य संपादक एवं डायरेक्टर हूं. मीडिया उद्योग में 4 वर्षों से अधिक अनुभव के साथ, मैं रिपोर्टिंग और विश्लेषण में अपने अनुभव का लाभ उठाकर पाठको को आकर्षित और जागरूक करने वाली उच्च-प्रभाव वाली खबरों को सत्यतापूर्वक पेश करता हूं. वर्तमान में, मैं यु.पी., एम.पी., बिहार, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल एवं दिल्ली सरकार की राजनीतिक व अपराधिक घटनाओं, एवं प्रवर्तन निदेशालय (ED), CBI को कवर करने, के साथ कुछ इंटरव्यू और समसामयिक मामलों पर व्यावहारिक विश्लेषण प्रदान करने के लिए ज़िम्मेदारी निभा रहा हूं.

Check Also

मुजफ्फरनगर में फर्जी GST कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 42 करोड़ से अधिक टैक्स चोरी मामले में पुलिस ने 3 आरोपि गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी जीएसटी कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की टैक्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *