Breaking News

Salman Khan: सलमान खान की शादी कब होगी? इस सवाल का जवाब सभी जानना चाहते हैं, बेटे की शादी को लेकर सलीम खान ने दे ही दिया जवाब, कहा- कोई टेंशन ही नहीं…

सलमान खान (Salman Khan) के लाखों चाहने वाले हैं और हर किसी का सालों से बस एक ही सवाल है कि भाईजान आखिर शादी कब करेंगे? हालांकि अब सलमान 59 के होने वाले हैं, ऐसे में अब उनके परिवार और फैन्स ये मान चुके हैं कि वो शादी करने के बिल्कुल हक में नहीं हैं. लेकिन फैन्स तो फैन्स ही हैं, हर बार जब भी उन्हें मौका मिलता है वो ये सावल सलमान खान से पूछ ही लेते हैं और हर बार सुपरस्टार अपनी बातों को घुमाते हुए जवाब देते हैं. लेकिन जब ये सवाल सलमान खान के पिता सलीम खान (Salim Khan) से पूछा गया, तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया था.

कोमल नाहटा और एक कहानी के एक पुराने एपिसोड में सलीम खान से पूछा गया कि सलमान खान कब शादी करेंगे? दिग्गज राइटर ने जवाब देते हुए कहा कि एक शादी के लिए, आपको दो लोगों की ज़रूरत होती है. एक लड़की और सलमान. सलीम जी ने मजाकिया अंदाज में कहा, “कई मरतबा करीब-करीब आके मिस कर गए हैं.” उन्होंने कहा कि अब उन्हें आदत हो गयी है.

सलमान की शादी पर सलीम खान का जवाब

सलीम खान ने भरोसा रखते हुए सलमान की शादी को लेकर आगे कहा, सलमान तब शादी करेंगे जब यह उनके भाग्य में होगा. उन्होंने कहा कि उनकी शादी न करने के पीछे कोई खास वजह नहीं थी. इसके अलावा सलीम खान ने ये भी माना कि वो ऐसा भी नहीं कह सकते कि उनके बेटे का करियर अभी तक सेट नहीं हुआ है या वह शादी के लिए अभी भी बहुत छोटा है. उनके पास सलमान की शादी को लेकर जवाब या बताने के लिए बहाना नहीं है

क्या बेटे की शादी की सलीम खान होती है टेंशन?

जब सलीम खान से आगे सवाल किया गया कि क्या आपको अपने बेटे की शादी को लेकर टेंशन होती है? जवाब देते हुए सलीम खान ने कहा कि “कुछ टेंशन नहीं रहती, अब टेंशन की इतनी आदत हो गई है, इम्यून हो गए हैं.” सलीम जी ने आगे कहा कि अब तो सलमान की मां को भी इसकी आदत हो गई है उनका भी यही कहना है कि जब होना होगी तब हो जाएगी. अपनी बात को खत्म करते हुए उन्होंने सलमान की शादी पर अंत में यही कहा कि जब होगी तो कोट टाई पहन के चले जायेंगे.

About admin

admin

Check Also

दिल्ली: आज से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, AAP के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, आज से कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *