बर्खास्त IAS अधिकारी पूजा खेडकर से जुड़ा अब एक और खुलासा हुआ है. पूजा खेडकर की मां मनोरमा अब ताजा विवादों से घिर गई हैं. दरअसल, उनके घर की एक गाड़ी का लिंक नवी मुंबई में हुए किडनैपिंग केस से मिला है.
पुणे पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार (13 सितंबर) को मुलुंड-ऐरोली रोड पर एक मिक्सर ट्रक और एक कार की टक्कर हो गई थी. ट्रक चलाने वाला ड्राइवर 22 वर्षीय प्रह्लाद कुमार है, जो नवी मुंबई का ही रहने वाला है. जिस गाड़ी की टक्कर हुई, उसकी नंबर प्लेट MH-12 RT-5000 था.
हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर को किया किडनैप
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मामूली हादसे के बाद कार से दो लोग निकले और ट्रक ड्राइवर प्रह्लाद कुमार को जोर जबरदस्ती से अपनी गाड़ी में भर लिया. यह कहा कि उसे पुलिस स्टेशन ले जाएंगे लेकिन ऐसा किया नहीं. कार सवार आरोपी प्रह्लाद को पुणे से 150 किलोमीटर दूर ले गए और एक कमरे में बंद कर दिया.
ट्रक ड्राइवर प्रह्लाद ने किसी तरह पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद किडनैपिंग का केस फाइल हुआ. जांच के दौरान पुलिस ने हादसे में शामिल गाड़ी को ट्रैक किया. पता चला कि कार पुणे की है और बर्खास्त आईएएस अफसर पूजा खेडकर के घर के सामने खड़ी है. परिसर से पुलिस ने प्रह्लाद कुमार को सुरक्षित बचा लिया.
पूजा खेडकर की मां ने किया ड्रामा
हालांकि मामला इतना सीधा नहीं था. पुलिस जब खेडकर के घर पहुंची तो मनोरमा खेडकर ने ड्रामा खड़ा कर दिया. उन्होंने पुलिस की टीम को अंदर नहीं आने दिया. दरवाजा खोलने से ही मना कर दिया. पुलिस के साथ बदसलूकी की और उनके काम में बाधा डालने की भी कोशिश की.
पुलिस का कहना है कि मनोरमा खेडकर की इस हरकत से बचाव अभियान में देरी हुई और पुलिस के काम में बाधा डाली गई. अब मनोरमा खेडकर को रबाले पुलिस के सामने पूछताछ के लिए पेश होना होगा.
नवी मुंबई और पुणे में दो FIR दर्ज
नवी मुंबई पुलिस के अलावा, पुणे पुलिस एक केल अलग से दर्ज कर रही है जिसमें सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डालने का आरोप है. पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है कि हादसे में शामिल गाड़ी टोयोडा की लैंड क्रूजर थी, जो पूजा ऑटोमोबाइल से लिंक है. यह कंपनी पूजा खेडकर के परिवार की है.
पूजा खेडकर को कई आरोपों के चलते किया गया था निलंबित
वहीं, उस दिन किडनैपिंग केस में शामिल दोनों आरोपी अभी तक फरार हैं. फिलहाल, यह मामला खेडकर परिवार की मुश्किलें और बढ़ा सकता है. इससे पहले पूजा खेडकर को सर्वस रिकॉर्ड में गड़बड़ी और विशेषाधिकारों के दुरुपयोग के आरोप में निलंबित कर दिया गया था.
कौन है पूजा खेडकर?
पूजा खेडकर महाराष्ट्र कैडर की 2023 बैच की आईएएस अधिकारी हैं, जो साल 2024 की शुरुआत से ही सुर्खियों में आ गई थीं. अनुचित मांगों और अनुशासनहीनता के चलते उन्हें पुणे से वाशिम ट्रांसफर दिया गया था. पूजा पर आरोप था कि उन्होंने ओबीसी कोटे का गलत इस्तेमाल करते हुए उसका फायदा उठाया और दिव्यांग कोटे से अपनी सीट पक्की की थी.