Sachin Pilot on Kawasi Lakhma Arrest: छत्तीसगढ़ के कथित शराब घोटाले में ईडी द्वारा अरेस्ट किए गए पूर्व मंत्री कवासी लखमा सेंट्रल जेल में बंद हैं. आज बुधवार, 19 मार्च को उनसे मिलने कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट पहुंचे. सचिन पायलट ने इस बात की जानकारी एक्स पर फोटोज़ शेयर कर दी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की विष्णु देव साय सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.
सचिन पायलट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, “आज रायपुर सेंट्रल जेल में बंद पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता कवासी लखमा से मुलाकात की. बीजेपी सरकार छत्तीसगढ़ में अपनी शासन की विफलताओं को छिपाने के लिए हमारे नेताओं पर झूठे आरोप लगाकर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.”
आज रायपुर सेंट्रल जेल में बंद पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता कवासी लखमा जी से मुलाकात की।
भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ में अपनी शासन की विफलताओं को छिपाने के लिए हमारे नेताओं पर झूठे आरोप लगाकर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।
भाजपा ने बदले की भावना से कवासी लखमा जी पर… pic.twitter.com/M8Gwz5u9Kc
— Sachin Pilot (@SachinPilot) March 19, 2025
‘बीजेपी की कायरता दर्शाती है यह गिरफ्तारी’
सचिन पायलट ने आगे कहा, “बीजेपी ने बदले की भावना से कवासी लखमा पर ED की कार्रवाई की, जो उसकी कायरता को दर्शाती है. भ्रष्टाचार छिपाने के लिए बीजेपी केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर कांग्रेस नेताओं को दबाने का प्रयास कर रही है, लेकिन कांग्रेस ने हमेशा सत्य और न्याय की लड़ाई लड़ी है. हम बीजेपी के इन हथकंडों से डरने वाले नहीं हैं.”
जेल परिसर में सचिन पायलट ने कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि यह व्यक्ति विशेष की लड़ाई नहीं है. पूरे देश में जहां पर बीजेपी सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है, वहां कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी.