Breaking News

Sachin Pilot: राजस्थान कांग्रेस के नेता विधायक सचिन पायलट – बीजेपी के नेताओं में दलितों के प्रति जो निरादर और द्वेष भरा है वो जगजाहिर….. जाने ऐसा क्यों कहा?

Sachin Pilot: राजस्थान कांग्रेस के नेता और विधायक सचिन पायलट ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में दलितों के प्रति जो निरादर और द्वेष भरा है वो जगजाहिर है. उन्होंने कहा कि अपनी इस सोच के लिए बीजेपी का नेतृत्व राजस्थान की जनता से माफी मांगे. उनका ये बयान बीजेपी के हिंदूवादी नेता ज्ञानदेव आहूजा द्वारा अलवर में प्रभु श्रीराम के मंदिर को गंगाजल से घोने का ऐलान के बाद आया है.

दरअसल, राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष और दलित समाज के प्रतिनिधि टीकाराम जूली ने अलवर में प्रभु श्रीराम के जिस मंदिर में दर्शन किए थे, उसे बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा ने गंगाजल छिड़क कर पवित्र करने की बात कही है. इस बात को लेकर राजस्थान में राजनीति चरम पर पहुंच गया है.

 

अब उसी मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेता सचिन पायलट ने बीजेपी को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा, “ज्ञानदेव आहूजा के बयान से बीजेपी की दलितों के प्रति घृणित मानसिकता और संकीर्ण सोच सामने आई है.”

उन्होंने एक्स पर कहा, “इसके लिए राजस्थान की जनता से बीजेपी के नेतृत्व को क्षमा मांगनी चाहिए. इस प्रकार की नफरत भरी राजनीति का समय आने पर लोगों द्वारा उचित जवाब मिलेगा.”

टीमाराम जूली का सवाल- भगवान पर केवल बीजेपी का अधिकार है? 

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बीजेपी के हिंदूवादी नेता ज्ञानदेव आहूजा का बयान पर कहा है कि बीजेपी नेताओं की यह सोच दलितों के प्रति मानसिकता का परिचायक है। मैंने विधानसभा में दलितों की आवाज उठाते हुए छुआछूत के विरुद्ध अभियान चलाने की बात कही थी. वो मेरे दलित होने के कारण मंदिर जाने पर गंगाजल से मंदिर धुलवाने की बात कह रहे हैं।

टीकाराम जूली के अनुसार, ‘यह न सिर्फ मेरी व्यक्तिगत आस्था पर हमला है बल्कि अस्पृश्यता जैसे अपराध को बढ़ावा देने वाला बयान है।’ क्या बीजेपी दलितों से इतनी नफरत करती है कि हमें पूजा पाठ करते भी नहीं देख सकती है? क्या भगवान पर केवल बीजेपी नेताओं का अधिकार हो गया है?

सीएम और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वो दलितों के मंदिर जाने पर गंगाजल से मंदिर धुलवाने के बयान का समर्थन करते हैं?

ज्ञानदेव आहूजा ने क्या कहा था?

राजस्थान बीजेपी के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने नेता विपक्ष टीकाराम जूली के राम मंदिर जाने पर कहा था, “सनातन, हिंदुत्व का विरोधी टीकाराम जूली कल करणी माता गए और आज राम मंदिर आ गए. उन्हें शर्म आनी चाहिए. आजकल पानी सूख गया है, जूली को कटोरी में पानी लेकर नाक डूबोकर मर जाना चाहिए. जहां उनके अपवित्र पैर पड़े है, वहां जाकर गंगाजल से धोने का संकल्प पूरा करूंगा.”

About admin

admin

Check Also

प्रयागराज: रामनवमी के मौके पर गाजी मियां की दरगाह पर हिंदू संगठन के कुछ युवकों ने भगवा झंडा फहरा खूब हंगामा मचाया, डीसीपी ने पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया

प्रयागराज: गाज़ी मियां की दरगाह के गुम्बद पर रविवार को भगवा झंडा फहरा कर धार्मिक नारे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *