यूक्रेन सेना ने 6 अगस्त को सबको चौंकाते हुए रूस की पश्चिमी सीमा में घुसपैठ कर कुर्स्क प्रांत के करीब 1 हजार किलोमीटर क्षेत्र को अपने कब्जे में ले लिया था. खबरों के मुताबिक रूसी सेना यूक्रेन सैनिकों को खदेड़ने के लिए अपनी कार्रवाई तेज कर रही है. रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा है कि पिछले 24 घंटे में कुर्स्क में 360 युक्रेनी सैनिक मारे गए हैं.
बम शेल्टरों में छिपने को मजबूर यूक्रेनी
रूस यूक्रेन के हमलों के बाद और आक्रामक हो गया है. यूक्रेन के शहरों में लगातार एयर सायरन बज रहे हैं. कीव पर फिर से रूसी ड्रोन और मिसाइल हमले की आशंका जताई जा रही है. रूस सेना ने कुर्स्क में अब तक 8500 यूक्रेनी सैनिक मार गिराए हैं और वे लगातार कुर्स्क को आजाद कराने में जुटी है.
रूस पर यूक्रेन के ड्रोन हमले
रूसी अधिकारियों ने बताया की यूक्रेन ने रूस पर रात भर में करीब 158 ड्रोनों से हमला किया है. ज्यादातर ड्रोन हमले एयर डिफेंस ने नाकाम कर दिए, लेकिन कुछ ड्रोन मास्को आयल रिफाइनरी और कोनाकोवो पावर स्टेशन पर गिरे. जिसके बाद वहां आग लगने की खबर है.
जेलेंस्की को पश्चिमी देशों से मदद की दरकार
रूस के हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अपने पश्चिमी सहयोगियों से बात की है. इस चर्चा में उन्होंने पश्चिमी देशों से मिले आक्रमक मिसाइलों को रूस के खिलाफ इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी है. जेलेंस्की का मानना है कि रूस के शहरों में अंदर तक घुसकर हमले करने से ही रूस के खतरे को रोका जा सकता है.
यूक्रेन के ड्रोन अटैक बाद रूस ने मिसाइलों से दहलाया खारकीव, 47 की मौत
यूक्रेन रूस युद्ध अपने चरम पर है, दोनों ही ओर से एक-दूसरे पर लगातार हमले हो रहे हैं. युद्ध की शुरुआत से ही रूस यूक्रेन पर हावी रहा है, लेकिन अब पश्चिमी देशों की मदद मिलने के बाद यूक्रेन ने रूस पर अपनी कार्रवाई तेज की है. यूक्रेन की इन कार्रवाइयों का जवाब रूस और क्रूर तरीके से देने की कोशिश कर रहा है. रूस सेना ने रविवार को यूक्रेन के खारकीव में कई मिसाइल अटैक किए जिसमें 5 बच्चों समेत कम से कम 47 लोगों की मौत हुई है.
यूक्रेन अधिकारियों के मुताबिक ये 47 मौतें खारकीव के एक मॉल पर हुए रूसी मिसाइलों के हमलों में हुई हैं. हमले से पहले ही रूस ने कहा था कि कीव ने युद्ध की शुरुआत से अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन अटैक किया है.
यूक्रेन का सबसे बड़ा ड्रोन हमला
रूसी अधिकारियों ने कहा कि रात भर में यूक्रेन ने करीब 158 ड्रोन रूसी शहरों पर दागे हैं. जिसके बाद मास्को आयल रिफाइनरी और कोनाकोवो पावर स्टेशन में आग लग गई. पिछले हफ्ते रूस के शहर सरतोवा की बिल्डिंग पर एक यूक्रेनी ड्रोन से हमला किया गया था, इस हमले की तुलना अमेरिका के 9/11 से हुई थी. वहीं दूसरी तरफ रूसी सेना ने पूर्वी यूक्रेन में खासा बढ़त बनाई है और यूक्रेन के कई कस्बों को सीज किया.
जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से की बात
खारकीव में रूस के हमलों के बाद यूक्रेन की राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने अपने पश्चिमी सहयोगियों से चर्चा की और उनके उनके द्वारा दिए गए मिसाइल से रूस पर हमला करने की इजाजत मांगी. यूक्रेन का कहना है कि वे रूस के और अंदर घुसकर हमला करना चाहते हैं, ताकि रूस के खतरे को कम किया जा सके.
रूस और यूक्रेन युद्ध पिछले ढाई सालों में अपने सबसे खतरनाक मोड़ पर है. रूस पूर्वी यूक्रेन में आक्रामक रुख अपना रहा है और साथ ही 6 अगस्त को एक आश्चर्यजनक आक्रमण में अपनी पश्चिमी सीमा में घुसे यूक्रेनी बलों को खदेड़ने की कोशिश कर रहा है.