Breaking News

Rohtas: बिहार के रोहतास में रेशमा खातून नाम की महिला का मोहम्मद इश्तेखार हसन के साथ उसने अपने आशिक और उसके दोस्त संग मिलकर पति की हत्या कर दी.

Bihar LOVE CRIME: बिहार के रोहतास से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. सोनम और राजा रघुवंशी हत्याकांड की गूंज अभी थमी नहीं थी कि डेहरी से एक और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. डिहरी नगर थाना क्षेत्र के इदगाह मोहल्ले में पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. मृतक की पहचान मोहम्मद अशरफ के रूप में हुई है.

आरोपी पत्नी रेशमा खातून का पिछले 8 वर्षों से मोहम्मद इश्तेखार हसन के साथ अफेयर चल रहा था. पति अशरफ ने जब पत्नी को फटकार लगाई, तो रेशमा ने अपने आशिक और उसके दोस्त संग मिलकर हत्या की साजिश रची. फिर तीनों ने मिलकर रात में अशरफ की गला दबाकर हत्या कर दी.

घटना के बाद पूरे इलाके में मचा हड़कंप, लोगों में आक्रोश का माहौल है. पुलिस ने रेशमा खातून और इश्तेखार हसन को गिरफ्तार कर लिया है. तीसरे आरोपी की तलाश जारी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

About admin

admin

Check Also

शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमले में टीएमसी का हाथ होने से पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने इनकार कर कहा कि हमला खुद बीजेपी की तरफ से कराया गया

कोलकाताः पश्चिम विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सीनियर बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिला पर हमला …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *