Road Accident Jaipur Death: जयपुर में हिंट एंड रन केस का दर्दनाक मामला सामने आया है. इस मामले में बेकाबू कार नाहरगढ़ रोड पर पैदल यात्रियों रौंदते हुए आगे निकल गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 8 पैदल यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हिंट एंड रन मामले के घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है.
जयपुर के नाहरगढ़ रोड पर हिट एंड रन के इस मामले में SMS पुलिस स्टेशन उपनिरीक्षक कन्हैयालाल ने बताया, “नाहरगढ़ क्षेत्र से हिट-एंड रन मामला सामने आया है. घटना में 9 लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इा हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई.”
चालक हिरासत में
जयपुर पुलिस ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है. प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि चालक ने तेज गति के कारण नियंत्रण खो दिया. हिट एंड रन मामले के मामले में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अज्ञात कारणों से कार का चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा.
RB News World Latest News