बिहार के हाजीपुर में वार्ड नंबर-5 के पार्षद और RJD नेता पंकज राय की मंगलवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने RJD नेता को घर के सामने गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंकज राय के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, अपनी पार्टी के नेता की हत्या के बाद RJD विधायक ने कहा कि अपराधियों का एनकाउंटर कर देना चाहिए.
RJD नेता को लगी तीन गोली
SP हर किशोर राय ने बताया कि मृतक RJD नेता पंकज राय को तीन गोली लगी. वहीं, SP बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही महुआ से RJD विधायक डॉ. मुकेश रोशन सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बिहार DGP और मुख्यमंत्री आवास को फोन कर घटना की सूचना दी. विधायक डॉ. मुकेश रोशन ने कहा कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला है. आए दिन हत्या, लूट और बालात्कार जैसी अनेकों घटनाएं हो रही हैं.
विधायक ने किया हाजीपुर बंद का आह्वान
वहीं RJD विधायक डॉ. मुकेश रोशन ने DGP पर आरोप लगाया कि वह जनप्रतिनिधि का फोन नहीं उठा रहे हैं. विधायक ने कहा कि ऐसे अपराधियों का एनकाउंटर कर देना चाहिए. साथ ही विधायक ने कहा कि हत्या और बढ़ते अपराध के खिलाफ कल यानि बुधवार को हाजीपुर बंद का आह्वान किया गया है. मृतक पंकज राय हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के दिघी कला पश्चिमी के निवासी थे. इसी के साथ पंकज राय हाजीपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर-5 के पार्षद भी थे.